ETV Bharat / state

लिफ्ट देना बाइक सवार को पड़ा भारी, युवक ने धारदार हथियार से किया हमला

दीपक निवासी ब्रह्मपुरी ने बताया कि एक मई को उसका साला नवनीत उर्फ गोलू अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर बैरियर नंबर छह से लौट रहा था. इसी दौरान एक राहगीर को उसने लिफ्ट दे दी. आरोप है कि लिफ्ट लेने वाले ने पैरों में दर्द होने का बहाना बनाया, जिसके बाद उसने एक सुनसान स्थान पर मोटरसाइकिल रूकवा ली. जिसके बाद आरोपी ने बाइक सवार नवनीत पर धारदार हथियार से हमला (attack with a sharp weapon) कर दिया और मौके से फरार हो गया.

Admit in Rishikesh AIIMS
लिफ्ट देना बाइक सवार को पड़ा भारी
author img

By

Published : May 6, 2022, 9:30 PM IST

हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में एक बाइक सवार युवक को लिफ्ट देना भारी पड़ गया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार से लिफ्ट मांगने वाले युवक ने उसपर धारचार हथियार से कई वार दिये जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया (Admit in Rishikesh AIIMS) है. वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली रानीपुर पुलिस (Kotwali Ranipur Police) के मुताबिक, दीपक निवासी ब्रह्मपुरी ने बताया कि एक मई को उसका साला नवनीत उर्फ गोलू अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर बैरियर नंबर छह से लौट रहा था. इसी दौरान एक राहगीर को उसने लिफ्ट दे दी. आरोप है कि लिफ्ट लेने वाले ने पैरों में दर्द होने का बहाना बनाया, जिसके बाद उसने एक सुनसान स्थान पर मोटरसाइकिल रूकवा ली. जिसके बाद आरोपी ने बाइक सवार नवनीत पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया.

पढ़ें- लक्सर में सहेली के घर आई किशोरी के साथ गैंगरेप, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वहीं, गंभीर रूप से घायल नवनीत के किसी तरह इस घटना की सूचना परिजनों को दी. इस हमले से युवक का एक अंगूठा कटकर अलग हो गया है जबकि, सिर पर गहरी चोटें आई है. दीपक का आरोप है कि उसके साले की तीन लोगों से पुरानी रंजिश चली आ रही है. ऐसे में संभवत: उन्हीं ने उस पर हमला करवाया है.

इस मामले में कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा (Kotwal Amarchand Sharma)ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है. इस मामले में कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी पुलिस के हाथ लगे हैं, जो घटना को संदेहास्पद बता रहे हैं. जिस स्थान पर वारदात का होना बताया गया वहां पर पुलिस को चार गिलास और शराब की खाली बोतल भी मिली है. तहरीर में जिन लोगों को अज्ञात बताया गया है वह प्रतीत होता है कि घायल के जरूर जानने वाले हैं जल्द ही इस मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा.

हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में एक बाइक सवार युवक को लिफ्ट देना भारी पड़ गया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार से लिफ्ट मांगने वाले युवक ने उसपर धारचार हथियार से कई वार दिये जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया (Admit in Rishikesh AIIMS) है. वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली रानीपुर पुलिस (Kotwali Ranipur Police) के मुताबिक, दीपक निवासी ब्रह्मपुरी ने बताया कि एक मई को उसका साला नवनीत उर्फ गोलू अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर बैरियर नंबर छह से लौट रहा था. इसी दौरान एक राहगीर को उसने लिफ्ट दे दी. आरोप है कि लिफ्ट लेने वाले ने पैरों में दर्द होने का बहाना बनाया, जिसके बाद उसने एक सुनसान स्थान पर मोटरसाइकिल रूकवा ली. जिसके बाद आरोपी ने बाइक सवार नवनीत पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया.

पढ़ें- लक्सर में सहेली के घर आई किशोरी के साथ गैंगरेप, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वहीं, गंभीर रूप से घायल नवनीत के किसी तरह इस घटना की सूचना परिजनों को दी. इस हमले से युवक का एक अंगूठा कटकर अलग हो गया है जबकि, सिर पर गहरी चोटें आई है. दीपक का आरोप है कि उसके साले की तीन लोगों से पुरानी रंजिश चली आ रही है. ऐसे में संभवत: उन्हीं ने उस पर हमला करवाया है.

इस मामले में कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा (Kotwal Amarchand Sharma)ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है. इस मामले में कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी पुलिस के हाथ लगे हैं, जो घटना को संदेहास्पद बता रहे हैं. जिस स्थान पर वारदात का होना बताया गया वहां पर पुलिस को चार गिलास और शराब की खाली बोतल भी मिली है. तहरीर में जिन लोगों को अज्ञात बताया गया है वह प्रतीत होता है कि घायल के जरूर जानने वाले हैं जल्द ही इस मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.