हरिद्वार: धर्मनगरी के गुरुकुल महाविद्यालय को लेकर दो पक्षों में चल रही वर्चस्व की जंग ने अब विकराल रूप धारण कर लिया है. कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और भाजपा विधायक स्वामी यतिस्वरानंद के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. रविवार को देशभर से हजारों की संख्या में आए आर्य समाज के संतों और किसानों ने गुरुकुल महाविद्यालय से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक हुंकार रैली निकाली.
रैली में शामिल हजारों आर्य संतों ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक पर भू माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया और राज्य सरकार को हस्तक्षेप कर इस मामले को सुलझाने की मांग की.
स्वामी संपूर्णानंद ने कहा कि आर्य समाज की संस्था को भू-माफिया के हवाले नहीं किया जाएगा. अब सरकार को इस लड़ाई को सुलझाना चाहिए. जिन हाथों में यह संस्था सुरक्षित है, उसे इसके जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: कालाढूंगी: 26 वर्षीय युवक पर गुलदार ने किया जानलेवा हमला, वन विभाग ने दिया मदद का आश्वासन
बता दें कि पिछले लंबे समय से संस्था में वर्चस्व की जंग चल रही है. जिसमें भाजपा पार्टी के ही विधायक स्वामी यतिस्वरानंद भी मंत्री मदन कौशिक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं. साथ ही उन पर सीबीआई जांच कराने की मांग भी कर चुके हैं.