रुड़कीः सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय हरेला कार्यक्रम के तहत रुड़की पहुंचे. जहां उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में पौधरोपण किया. साथ ही लोगों को हरेला पर्व की बधाई दी. वहीं, उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने की अपील की. जबकि, शिक्षा विभाग में घोटाला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.
रुड़की पहुंचे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि जितना हम पेड़ों के निकट रहेंगे उतना ही स्वस्थ रहेंगे. हरे भरे पेड़ पौधों से स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते प्रदूषण कम हुआ है, जिसका स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ रहा है. वहीं, उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि जब भी कोई खुशी का दिन आए एक पौधा जरूर लगाएं. जिससे समाज में एक नया संदेश पहुंच सके और पर्यावरण का संरक्षण भी किया जा सके.
ये भी पढ़ेंः हरदा का तंजः बैलगाड़ी पर चंद कदम चले तो मुकदमा, बीजेपी ने उड़ाई धज्जियां तो जिक्र भी नहीं
वहीं, छात्रवृत्ति घोटाले पर बोलते हुए अरविंद पांडेय ने कहा कि कोई भी घोटालेबाज हो उसे किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही लॉकडाउन में फीस का दबाव बनाने वाले स्कूलों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही. पांडेय ने कहा कि सरकार जिले में दो अटल उत्कृष्ट स्कूल खोलने जा रही है. जिसका लाभ गरीब बच्चों को मिलेगा. ये स्कूल इंग्लिश मीडियम होंगे, जिन्हें सीबीएससी से मान्यता मिलेगी.