हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज 8 फरवरी को हरिद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने स्थानी राजधानी को लेकर भी बड़ी घोषणा की है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि प्रदेश में आप की सरकार बनने पर वे गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाएंगे. इसके लिए AAP के पास पूरा रोडमैप है. गैरसैंण को राजधानी बनाने के साथ ही उसके 30 किमी के दायरे में सारे सरकारी विभागों को स्थापित किया जाएगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में कांग्रेस-बीजेपी के वोटरों और समर्थकों से अपील की है कि आप लोग जिस पार्टी में हैं, उसी में रहें. आम आदमी पार्टी आपको अपनी पार्टी में आने के लिए नहीं कह रही है. लेकिन उत्तराखंड की खातिर सभी से एक विनती है कि कांग्रेस और बीजेपी वाले दोनों एक बार आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में वोट दे देना. इस बार दोनों पार्टियों के समर्थक और वोटर एक बार झाड़ू का बटन दबा देना.
पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव में हवा हुए पलायन और आपदा जैसे मुद्दे, होने लगी तुष्टिकरण की राजनीति
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस के वोटरों ने 10 साल उन्हें दिए हैं. इन सालों में आपको क्या मिला? क्या कांग्रेस ने उत्तराखंड के लिए कुछ किया ? क्या कांग्रेस ने आप लोगों के लिए कुछ किया ? शिक्षा, चिकित्सा, सड़क और बिजली के लिए कांग्रेस ने कुछ किया ? जब नहीं किया तो फिर कांग्रेस को वोट देकर क्या फायदा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में एक नया दल है, जिसे एक बार आजमा कर देखा जाए. आप के पास नया सीएम चेहरा है जो ईमानदार है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में काम करके दिखाया है. आम आदमी पार्टी के पास उत्तराखंड के लिए नए-नए आइडिया हैं. पार्टी के पास उत्तराखंड के विकास का एजेंडा है. यदि उत्तराखंड में आप की सरकार बनती है तो वो गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएंगे. गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचेंगी तो उससे कांग्रेस वालों का भी फायदा होगा. उनके परिवार वालों को भी अच्छा इलाज मिलेगा.
पढ़ें- हरिद्वार की जनता का चुनावी मूड: खत्म होगा कांग्रेस का वनवास या कौशिक फिर मारेंगे बाजी?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड के गांवों में भी दिल्ली की तरह सरकारी स्कूलों की स्थिति अच्छी होगी. बेरोजगारों को भत्ता मिलेगा, उसमें कांग्रेस के समर्थक भी शामिल होंगे. हम बिजली 24 घंटे देंगे.
इसके बाद केजरीवाल ने बीजेपी के वोटरों और समर्थकों से भी यही अपील की है, वे भी एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दें. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने 10 से 11 सालों में प्रदेश को क्या दिया है. बीजेपी ने तो 5 साल में तीन-तीन मुख्यमंत्री बदल दिए. इसीलिए बीजेपी वाले भी एक बार आम आदमी पार्टी को वोट देकर उन पर भरोसा करें.