हरिद्वार: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की अस्थियां सोमवार दोपहर 12:30 बजे हर की पैड़ी लायी जाएगी. इस दौरान हर की पैड़ी पर बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा अरुण जेटली को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी वरिष्ठ बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
बता दें कि पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का बीते शनिवार को निधन हो गया था. जिसके बाद रविवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ जेटली का अंतिम संस्कार किया गया. अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली ने उन्हें मुखाग्नि दी.
पढ़ें: अरुण जेटली पंचतत्व में विलीन, बेटे रोहन ने दी मुखाग्नि
वहीं, अरुण जेटली की मौत के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. पूरे देश में जगह-जगह उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जा रही है.