रुड़कीः लक्सर-लंढौरा मार्ग पर आज सुबह करीब 4 बजे चेकिंग पर निकले एआरटीओ की गाड़ी सड़क किनारे खड़े डंपर से जा टकराई. जिसमें एआरटीओ समेत उनके साथ मौजूद कर्मचारी घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका उपचार किया गया.
जानकारी के मुताबिक, लक्सर-लंढौरा मार्ग पर एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान (ARTO Kulwant Singh Chauhan) मंगलवार की सुबह करीब चार बजे अपनी टीम के साथ चेकिंग पर निकले थे. जैसे ही उनकी गाड़ी लंढौरा पहुंची तो उनके ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई और वाहन सीधे डंपर से टकरा गई. इस हादसे में एआरटीओ समेत पूरी टीम घायल हो गई. जिसके बाद घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उपचार करने के बाद सभी को घर भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ से लौट रहे यात्रियों का वाहन खाई में गिरा, एक युवक की मौत, तीन घायल
बताया जा रहा है कि हादसे में एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान, कांस्टेबल लक्ष्मण, धीरेंद्र एवं नीरज घायल हो गए. वहीं, टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. जिसके बाद ग्रामीणों ने सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला. इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों का रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार किया गया है. गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई.
इसी मार्ग पर एसडीएम संगीता कन्नौजिया भी हुईं थी घायलः गौर हो कि इसी मार्ग पर एसडीएम लक्सर संगीता कन्नौजिया (Laskar SDM Sangeeta Kanojia) की गाड़ी को भी बीती 26 अप्रैल को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. जिसमें एसडीएम के वाहन चालक व पीआरडी जवान गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि, एसडीएम संगीता गंभीर रूप से घायल हो गईं थी. जिनका अभीतक उपचार चल रहा है.