हरिद्वार: स्वामी यति नरसिंहानंद की गिरफ्तार करने के बाद उनके समर्थकों ने हरिद्वार कोतवाली का घेराव कर दिया. जिसके बाद स्वामी यति नरसिंहानंद मेडिकल कराने के लिए एक में एंबुलेंस बुलाई गई, जो एंबुलेंस मौके पर पहुंची उस पर नंबर ना देख कर समर्थकों ने विवाद खड़ा कर दिया. जिसको देखते हुए हरिद्वार सीओ शेखर सुयाल की स्वामी यति नरसिंहानंद के समर्थकों से काफी बहस हुई.
ये भी पढ़ें: मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करना स्वामी यति नरसिंहानंद को पड़ा भारी, गिरफ्तार
दोनों पक्षों के बीच विवाद के बाद हालात असहज हो गए. आलम इस कदर हो गया कि समर्थकों पर पुलिस को लाठी डंडा चलाना पड़ा. वहीं, हरिद्वार पुलिस ने संतों को अभद्र भाषा का प्रयोग करना भारी पड़ गया.
जिसके बाद संतों ने पुलिस से कहा अगर इस तरह की भाषा का उपयोग किया जाएगा, तो हम आपसे के साथ सहयोग नहीं करेंगे. जिसके बाद सीओ सिटी शेखर सुयाल ने मामला को संभालते हुए सभी को कोतवाली से बाहर निकाल दिया.