हरिद्वार: धर्मनगरी में आगामी 2021 में होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोर-शोर पर चल रही है. महाकुंभ में बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों को किसी तरह की परेशानी और उनकी सुरक्षा में कोई कमी न रहे जाए इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए मेला प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं.
मेला क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में अवैध रूप से कोई ड्रोन न उड़ सके इसके लिए मेला प्रशासन ड्रोन जैमर का प्रयोग करेगा. इसको लेकर बुधवार को भल्ला स्टेडियम में मेला अधिकारी दीपक रावत की मौजूदगी में एंटी ड्रोन जोन में काम आने वाले ड्रोन जैमर का डेमोस्ट्रेशन किया गया. डेमोस्ट्रेशन करने वाली कंपनी पहले परीक्षण में फेल हो गई, लेकिन दूसरे परीक्षण में कंपनी के जैमर ने ड्रोन को हैक कर लिया.
पढ़ें- देवभूमि में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर, ये हैं आपके जिले में रेट
कुंभ मेले में सुरक्षा को देखते हुए मेला प्रशासन कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है. मेला अधिकारी दीपक रावत का कहना है कि जितनी भी टेक्नोलॉजी हैं उन सभी का कुंभ मेले में इस्तेमाल करेंगे. मेले में स्नान घाट सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों के आसपास कोई ड्रोन उड़ाकर नुकसान न पहुंचा सकें इसके लिए ड्रोन जैमर लगाए जाएंगे. इसके लिए एक कंपनी को बुलाया गया था. पहले डेमो में नाकाम होने के बाद दूसरे में सफल हुआ है. इसके साथ ही और भी कंपनियों का डेमो लिया जाएगा.
पढ़ें- निर्माणाधीन न्यू ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का बदला नाम, अब होगा योग नगरी ऋषिकेश
दीपक रावत ने बताया कि कुंभ को लेकर पुलिस की डिमांड आई थी कि सुरक्षा की दृष्टि से इस जैमर सिस्टम को रखा जाए. ड्रोन का यूज वैसे भी ट्रैफिक व्यवस्था और ज्यादा भीड़ होने पर नजर रखने के लिए किया जाता है. यह डिवाइस दूसरे ड्रोन को जैमिंग करती है. इसलिए यह कुंभ के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.