हरिद्वार: कहते हैं जोड़ियां आसमान में बनती हैं और भगवान के यहां हर जोड़ी का नाम पहले ही लिखा रहता है. हरिद्वार निवासी रजत के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसकी उम्मीद किसी को नही थी. बीएचएल निवासी रजत को उसकी दुल्हनियां मिल गई, जो कभी उसकी फेसबुक फ्रेंड हुआ करती थी. अब उसकी लाइफपार्टनर बन गई है.
रजत के बाल्यकाल में पोलियो के चलते दोनों पांव पोलियो ग्रस्त हो गए, जिसकी वजह से वह व्हीलचेयर पर आ गया. लेकिन रजत ने कभी हार नहीं मानी और भगवान से भरोसा भी नहीं छोड़ा. इसके साथ ही रजत ने कड़ी मेहनत कर बैंक में अच्छी जॉब हासिल कर ली. जॉब के दौरान ही रजत की फेसबुक पर अन्नपूर्णा नाम की लड़की से दोस्ती हो हुई. रजत कि यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और रजत ने अन्नपूर्णा को अपनी सच्चाई बता दी.
ये भी पढ़ें - फेसबुक पर हुई दोस्ती, दूसरी शादी रचाने हरिद्वार पहुंची महिला, पुलिस ने मंडप से उठाकर पिता को सौंपा
इस पर ओडिशा की रहने वाली अन्नपूर्णा ने भी रजत के सच्चे प्यार को निराश नहीं किया और उसके साथ जीवन बिताने का वायदा किया. दोनों दोस्तों के प्यार की इस कहानी को उनके परिजनों ने अंजाम तक पहुंचाया. इसी क्रम में परिवार वालों की मुलाकातें हुईं और इस प्यार को एक नाम शादी का दिया गया. हरिद्वार के सामुदायिक केंद्र में शनिवार को देर रात हुई इस शादी में दोनों ही परिवारों के रिश्तेदार मौजूद रहे. बता दें कि अन्नपूर्णा भी बैंक में सर्विस करती हैं और अब दोनों शादी के बाद नई उड़ान भरना चाहते हैं.