हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने महादेवपुरम फेज 2 में एक खाली प्लॉट में शव देखे जाने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
वहीं पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में महिला की शिनाख्त करने के लिए लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है. लेकिन पुलिस अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई है. पुलिस अब इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.
ये भी पढ़े: देवभूमि में पल-पल बदल रहा मौसम, दो दिन ऐसा रहेगा सूरते-हाल
एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि मृतक महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है. पुलिस मृतक महिला की शिनाख्त और जांच पड़ताल में जुटी है. आसपास के लोगों से भी पुलिस द्वारा महिला के बारे में पूछताछ की गई है. फिलहाल पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.