ETV Bharat / state

जहर लेकर आत्महत्या करने कोतवाली पहुंचा बुजुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला ? - उत्तराखंड समाचार

लक्सर में एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है. सवा लाख रुपए भुगतान करने के बावजूद पोल्ट्री फार्म से मुर्गे न देने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि थाने पहुंच गया.

लक्सर
आत्महत्या करने कोतवाली पहुंचा बुजर्ग
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 8:45 AM IST

Updated : Sep 20, 2020, 11:17 AM IST

लक्सर: सवा लाख रुपए भुगतान करने के बावजूद पोल्ट्री फार्म से मुर्गे न देने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद पुलिस ने ओमवीर और इमरान का चालान कर दोनों को जेल भेज दिया. वहीं, इमरान के घर वाले पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर पहले फोन कर आत्महत्या करने की धमकी दी और बाद में उसके पिता जहर लेकर आत्महत्या करने कोतवाली पहुंच गए. जिससे बाद पुलिस के हाथ पैर फूल गए. पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया.

आत्महत्या करने कोतवाली पहुंचा बुजर्ग

क्या है मामला ?
लक्सर के बहादरपुर खादर गांव में ओमवीर नाम के एक व्यक्ति ने पोल्ट्री फार्म खोला हुआ है. जहां नगला इमरती निवासी इमरान गाड़ी लेकर मुर्गों की खरीदारी करने पहुंचा. ओमबीर ने इमरान से 1,25,000 रुपए किसी अन्य को दिलवाए और उसके बाद इमरान को मुर्गे देने से मना कर दिया. जिसके बाद पूरा मामला विवाद में बदल गया. इमरान ने पुलिस को फोन करके मामले की जानकारी दी.

पुलिस ने ओमवीर और इमरान को जेल भेजा

पुलिस ने ओमवीर और इमरान को लक्सर कोतवाली बुलाया. जिसके बाद दोनों पक्ष की बात सुने बिना ही धारा 151 में चालान कर दोनों को जेल भेज दिया. जिसके बाद इमरान के घरवालों ने पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर पहले फोन करके आत्महत्या करने की धमकी दी, साथ ही इमरान के पिता जहर लेकर लक्सर कोतवाली आ धमके. जब पुलिस को पता चला कि इमरान के पिता कोतवाली आत्महत्या करने आए हैं तो महकमे में हड़कंप मच गया. उन्होंने आनन-फानन में दूसरे पक्ष को बुलाया और विवाद निपटाने की कोशिश की.

इमरान के पिता ने दी आत्महत्या की धमकी

इमरान के पिता ने कहा कि विवाद पैसों को लेकर ओमवीर नाम के व्यक्ति से है. जिसने मेरे बेटे से पैसे किसी को दिलवा दिए और उसे मुर्गे भी नहीं दिए. लक्सर पुलिस पिछले 3 दिन से मुझे सुबह शाम बुला रही है. मगर कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि लक्सर पुलिस क्षेत्रीय नेताओं के दबाव में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दबाव में उनके बेटे को धारा 151 में चालान कर जेल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि वे बेटे की जमानत कराने के बाद कोतवाली पहुंचे हैं. अगर पुलिस इंसाफ नहीं करती है तो वे आत्महत्या करने को विवश होंगे.

मामला निपटाने की कोशिश

लक्सर कोतवाली एसआई टीकम सिंह चौहान ने बताया कि मामला पैसों के लेन-देन का है. जिसकी लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है, जो मेरे संज्ञान में नहीं है. दोनों पक्षों को बुलाया गया है. मामला निपटाने की कोशिश की जा रही है.

लक्सर: सवा लाख रुपए भुगतान करने के बावजूद पोल्ट्री फार्म से मुर्गे न देने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद पुलिस ने ओमवीर और इमरान का चालान कर दोनों को जेल भेज दिया. वहीं, इमरान के घर वाले पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर पहले फोन कर आत्महत्या करने की धमकी दी और बाद में उसके पिता जहर लेकर आत्महत्या करने कोतवाली पहुंच गए. जिससे बाद पुलिस के हाथ पैर फूल गए. पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया.

आत्महत्या करने कोतवाली पहुंचा बुजर्ग

क्या है मामला ?
लक्सर के बहादरपुर खादर गांव में ओमवीर नाम के एक व्यक्ति ने पोल्ट्री फार्म खोला हुआ है. जहां नगला इमरती निवासी इमरान गाड़ी लेकर मुर्गों की खरीदारी करने पहुंचा. ओमबीर ने इमरान से 1,25,000 रुपए किसी अन्य को दिलवाए और उसके बाद इमरान को मुर्गे देने से मना कर दिया. जिसके बाद पूरा मामला विवाद में बदल गया. इमरान ने पुलिस को फोन करके मामले की जानकारी दी.

पुलिस ने ओमवीर और इमरान को जेल भेजा

पुलिस ने ओमवीर और इमरान को लक्सर कोतवाली बुलाया. जिसके बाद दोनों पक्ष की बात सुने बिना ही धारा 151 में चालान कर दोनों को जेल भेज दिया. जिसके बाद इमरान के घरवालों ने पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर पहले फोन करके आत्महत्या करने की धमकी दी, साथ ही इमरान के पिता जहर लेकर लक्सर कोतवाली आ धमके. जब पुलिस को पता चला कि इमरान के पिता कोतवाली आत्महत्या करने आए हैं तो महकमे में हड़कंप मच गया. उन्होंने आनन-फानन में दूसरे पक्ष को बुलाया और विवाद निपटाने की कोशिश की.

इमरान के पिता ने दी आत्महत्या की धमकी

इमरान के पिता ने कहा कि विवाद पैसों को लेकर ओमवीर नाम के व्यक्ति से है. जिसने मेरे बेटे से पैसे किसी को दिलवा दिए और उसे मुर्गे भी नहीं दिए. लक्सर पुलिस पिछले 3 दिन से मुझे सुबह शाम बुला रही है. मगर कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि लक्सर पुलिस क्षेत्रीय नेताओं के दबाव में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दबाव में उनके बेटे को धारा 151 में चालान कर जेल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि वे बेटे की जमानत कराने के बाद कोतवाली पहुंचे हैं. अगर पुलिस इंसाफ नहीं करती है तो वे आत्महत्या करने को विवश होंगे.

मामला निपटाने की कोशिश

लक्सर कोतवाली एसआई टीकम सिंह चौहान ने बताया कि मामला पैसों के लेन-देन का है. जिसकी लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है, जो मेरे संज्ञान में नहीं है. दोनों पक्षों को बुलाया गया है. मामला निपटाने की कोशिश की जा रही है.

Last Updated : Sep 20, 2020, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.