हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. रानीपुर कोतवली क्षेत्र के शिवलिक नगर में एक बुजुर्ग दंपति की अज्ञात लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. वहीं, पुलिस को दंपति के शव अलग-अलग कमरों से बरामद हुए हैं. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है. पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी बुलाया है. सूचना पर एसएसपी हरिद्वार मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं.
पुलिस ने मृतकों की पहचान पीएस अग्रवाल और उनकी पत्नी बीना अग्रवाल के रूप में हुई है. एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस का कहना है कि मंगलवार शाम 6:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवालिक नगर मकान संख्या-269 निवासियों का उनके परिजनों का संपर्क नहीं हो पा रहा है. सूचना पर चीता पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि वृद्ध दंपति का शव घर के अलग-अलग कमरों में पड़ा है. ऐसे में घटना की जांच की जा रही है. तो भी तथ्य जांच में सामने आएंगे उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- उत्तराखंड में आज मिले 294 कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर 20 की मौत
वहीं, क्षेत्र में डबल मर्डर की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान का कहना है कि शिवालिक नगर निवासी बुजुर्ग पति पत्नी की हत्या कर दी गई हैय मौके पर साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि यह बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. साल 2004 में भी इस तरह की घटना शिवालिक नगर में हो चुकी है. इस क्षेत्र में सीनियर सिटीजन भारी अकेले रहते हैं. इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए उचित व्यवस्था की जाएगी.
फिलहाल, पुलिस आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. वहीं, मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस डबल मर्डर की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.