रुड़की: रामनगर कचहरी परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब अपने चैंबर में बैठे एक अधिवक्ता को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गयी. गोली लगने से अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में अधिवक्ता के साथियों ने उसे रुड़की के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई है.
पढ़ें- बच्चे की मौत के बाद बृजेश हॉस्पिटल पर फूटा गुस्सा, कोतवाली का घेराव
आपको बता दें कि रामनगर स्थित कचहरी परिसर में एक अधिवक्ता को उस समय गोली लग गई जब वह अपने चैंबर में मौजूद थे. गोली कैसे लगी इसकी जांच में पुलिस जुटी है. वहीं पुलिस के अनुसार अधिवक्ता के पास अपना हथियार था जिससे गोली लगी है. हालांकि पुलिस को अभी हथियार बरामद नहीं हुआ है.
घटना की जानकारी पाकर सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट, सीओ मंगलौर अभय सिंह, गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल पुलिस बल सिविल अस्पताल पहुंचे और घायल अधिवक्ता से घटना की जानकारी ली. वहीं अधिवक्ता का कहना है कि उन्हें उनके ही लाइसेंसी हथियार से गोली लगी है. सीओ अभय सिंह का कहना है कि अधिवक्ता को उनके ही असलहे से गोली लगी है. बाकी मामले की जांच जारी है.