ETV Bharat / state

रुड़की: खनन की जांच करने पहुंची टीम पर लगे गंभीर आरोप

रुड़की में स्टोन क्रशरों द्वारा किए जा रहे खनन की जांच करने पहुंची प्रशासन की टीम पर गंभीर आरोप लगे हैं. स्टोन क्रशर मालिकों का कहना है कि टीम जिन गड्ढों की जांच टीम कर रही है, उनकी कई-कई बार जांच हो चुकी है. उनका जुर्माना भी भरा जा चुका है. टीम सही रिपोर्ट तैयार नहीं कर रही हैं.

Roorkee Hindi News
Roorkee Hindi News
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 12:06 PM IST

रुड़की: नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश के बाद हरिद्वार स्टोन क्रशरों पर खनन की जांच करने पहुंची एंटी माइनिंग टीम को खनन कारोबारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. साथ ही जांच को गलत तरीके से करने का आरोप भी लगाया. खनन कारोबारियों का आरोप है कि जांच टीम बाहरी प्रदेश के खनन कारोबारियों से मिलकर हरिद्वार के खनन कारोबारियों का काम खत्म करना चाहती है, जिसको लेकर वह एक ज्ञापन उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को भेजकर अवगत कराएंगे.

खनन की जांच करने पहुंची टीम पर लगे गंभीर आरोप.

बता दें कि खनन कारोबारियों ने जांच टीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि टीम जिन गड्ढों की जांच टीम कर रही है, उनकी कई-कई बार जांच हो चुकी है. उनका जुर्माना भी भरा जा चुका है. खनन कारोबारियों ने ये भी आरोप लगाया कि जांच टीम के द्वारा सही रिपोर्ट नहीं भेजी जा रही है, जिसके चलते स्थानीय खनन कारोबारी भुखमरी की कगार पर आ चुके हैं. इसलिए वो पूरे प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे.

पढ़ें- घर बैठे कर सकेंगे चारधाम के दर्शन, प्रमुख धार्मिक स्थलों से आरती का होगा लाइव प्रसारण

वहीं, भगवानपुर एसडीएम संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश पर जांच की जा रही है. जिसकी रिपोर्ट तीन दिन में न्यायालय में पेश की जाएगी. साथ ही कहा है कि अगर स्टोन क्रशर मालिक मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे तो वो निश्चित ही मुख्यमंत्री तक ज्ञापन पहुंचाने का काम किया जाएगा.

रुड़की: नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश के बाद हरिद्वार स्टोन क्रशरों पर खनन की जांच करने पहुंची एंटी माइनिंग टीम को खनन कारोबारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. साथ ही जांच को गलत तरीके से करने का आरोप भी लगाया. खनन कारोबारियों का आरोप है कि जांच टीम बाहरी प्रदेश के खनन कारोबारियों से मिलकर हरिद्वार के खनन कारोबारियों का काम खत्म करना चाहती है, जिसको लेकर वह एक ज्ञापन उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को भेजकर अवगत कराएंगे.

खनन की जांच करने पहुंची टीम पर लगे गंभीर आरोप.

बता दें कि खनन कारोबारियों ने जांच टीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि टीम जिन गड्ढों की जांच टीम कर रही है, उनकी कई-कई बार जांच हो चुकी है. उनका जुर्माना भी भरा जा चुका है. खनन कारोबारियों ने ये भी आरोप लगाया कि जांच टीम के द्वारा सही रिपोर्ट नहीं भेजी जा रही है, जिसके चलते स्थानीय खनन कारोबारी भुखमरी की कगार पर आ चुके हैं. इसलिए वो पूरे प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे.

पढ़ें- घर बैठे कर सकेंगे चारधाम के दर्शन, प्रमुख धार्मिक स्थलों से आरती का होगा लाइव प्रसारण

वहीं, भगवानपुर एसडीएम संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश पर जांच की जा रही है. जिसकी रिपोर्ट तीन दिन में न्यायालय में पेश की जाएगी. साथ ही कहा है कि अगर स्टोन क्रशर मालिक मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे तो वो निश्चित ही मुख्यमंत्री तक ज्ञापन पहुंचाने का काम किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.