ETV Bharat / state

लक्सर तहसीलदार पर रिश्वत लेने का आरोप, उप जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश - laksar news update

दुकानदारों का कहना है कि उनके द्वारा मामले के निपटारे के एवज में तहसीलदार को 70 हजार रुपए दिए गए. जिसके बाद तहसीलदार ने मामला निपटने का आश्वासन दिया. जिसके बाद दुकानदारों द्वारा मामले की शिकायत लक्सर उप जिलाधिकारी से की गई है.

laksar
लक्सर तहसीलदार लगे आरोप
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 8:43 AM IST

Updated : Sep 13, 2020, 11:11 AM IST

लक्सर: तहसीलदार सुशीला कोठियाल एक बार फिर चर्चाओं में आ गई है. इसी हफ्ते लक्सर के अधिवक्ताओं ने सुशीला कोठियाल की शिकायत उप जिलाधिकारी, जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री और प्रधानमंत्री तक की है. मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ की तहसीलदार पर दुकानदारों पर दबाव बनाकर 70 हजार रुपए वसूलने का आरोप लगा है. मामले की शिकायत दुकानदारों ने लक्सर उप जिलाधिकारी से की है. उप जिलाधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.

लक्सर तहसीलदार लगे आरोप

दुकानदारों ने बताया कि लक्सर तहसीलदार ने अचानक दौरा करते हुए दुकानों के सामने पड़े बजरी व रेत की वीडियो बनाने लगे. कारण पूछे जाने पर उन्होंने दुकानदारों को कार्यालय आने को कहा गया. जब वे तहसीलदार कार्यालय पहुंचे तो वहां पहले से ही खड़े उनके कर्मचारियों ने तहसीलदार को 35-35 हजार रुपए देने को कहा और मामला रफा-दफा करने का भरोसा दिया. लेकिन दुकानदार तहसीलदार से मिले तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे पास कल तक नोटिस आ जाएंगे.

ये भी पढ़े: रुड़की: नगर पंचायत झबरेड़ा में लगवाए गए CCTV कैमरे, अपराधों पर लगेगी नकेल

जिसके बाद दुकानदार वापस आ गए. दुकानदारों का कहना है कि उनके द्वारा मामले के निपटारे के एवज में तहसीलदार को 70 हजार रुपए दिए गए. जिसके बाद तहसीलदार ने मामला निपटने का आश्वासन दिया. जिसके बाद दुकानदारों द्वारा मामले की शिकायत लक्सर उप जिलाधिकारी से की गई है. उप जिलाधिकारी पूर्ण सिंह राणा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. कुछ लोगों द्वारा शपथ पत्र लगाकर लक्सर तहसीलदार के खिलाफ शिकायत की गई है. मामले की जांच गहनता से की जाएगी जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुरूप ही कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल लक्सर तहसीलदार के ड्राइवर को हटा दिया गया है.

लक्सर: तहसीलदार सुशीला कोठियाल एक बार फिर चर्चाओं में आ गई है. इसी हफ्ते लक्सर के अधिवक्ताओं ने सुशीला कोठियाल की शिकायत उप जिलाधिकारी, जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री और प्रधानमंत्री तक की है. मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ की तहसीलदार पर दुकानदारों पर दबाव बनाकर 70 हजार रुपए वसूलने का आरोप लगा है. मामले की शिकायत दुकानदारों ने लक्सर उप जिलाधिकारी से की है. उप जिलाधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.

लक्सर तहसीलदार लगे आरोप

दुकानदारों ने बताया कि लक्सर तहसीलदार ने अचानक दौरा करते हुए दुकानों के सामने पड़े बजरी व रेत की वीडियो बनाने लगे. कारण पूछे जाने पर उन्होंने दुकानदारों को कार्यालय आने को कहा गया. जब वे तहसीलदार कार्यालय पहुंचे तो वहां पहले से ही खड़े उनके कर्मचारियों ने तहसीलदार को 35-35 हजार रुपए देने को कहा और मामला रफा-दफा करने का भरोसा दिया. लेकिन दुकानदार तहसीलदार से मिले तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे पास कल तक नोटिस आ जाएंगे.

ये भी पढ़े: रुड़की: नगर पंचायत झबरेड़ा में लगवाए गए CCTV कैमरे, अपराधों पर लगेगी नकेल

जिसके बाद दुकानदार वापस आ गए. दुकानदारों का कहना है कि उनके द्वारा मामले के निपटारे के एवज में तहसीलदार को 70 हजार रुपए दिए गए. जिसके बाद तहसीलदार ने मामला निपटने का आश्वासन दिया. जिसके बाद दुकानदारों द्वारा मामले की शिकायत लक्सर उप जिलाधिकारी से की गई है. उप जिलाधिकारी पूर्ण सिंह राणा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. कुछ लोगों द्वारा शपथ पत्र लगाकर लक्सर तहसीलदार के खिलाफ शिकायत की गई है. मामले की जांच गहनता से की जाएगी जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुरूप ही कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल लक्सर तहसीलदार के ड्राइवर को हटा दिया गया है.

Last Updated : Sep 13, 2020, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.