हरिद्वार: प्रेमनगर आश्रम में 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. अखिल भारतीय संत समाज की ओर से शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा वैक्सीन लगाई जा रही है. शिविर की शुरुआत होते ही बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
खास बात ये है कि इस शिविर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है. जिस किसी का भी रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ उसका मौके पर ही रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा रही है.
प्रेमनगर आश्रम के प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि शिविर में 18 साल से अधिक आयु के लगभग 700 लोगों को निःशुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी. बिना रजिस्ट्रेशन वाले लोग आधार कार्ड दिखाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं. अखिल भारतीय संत समाज संस्था द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया है. ये संस्था लगातार समाज हित में कार्य कर रही है.
पढ़ें: श्री राधाकृष्ण मंदिर में टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ, बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को वैक्सीन लगाना जरूरी है. वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत से प्रेमनगर आश्रम में लगातार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. उनका यह प्रयास राष्ट्रसेवा में विशेष योगदान है.