हरिद्वार: उत्तराखंड सरकार ने इस साल भी कांवड़ यात्रा कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए रद्द कर दी थी. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद प्रदेश सरकार के फैसले के समर्थन में आगे आया है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने एक बयान जारी कर सभी शिव भक्तों से अपील की है कि सभी लोग कोरोना की स्थिति को समझते हुए अपने गांव के पास शिवालयों में ही भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करें.
नरेंद्र गिरि ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चाहते थे कि शिव भक्त कांवड़ियों की आस्था को देखते हुए ही कांवड़ मेला हो, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए यह निर्णय ही उचित है. ऐसे में हमें सरकार का साथ देना चाहिए और सरकार द्वारा लिए गए निर्णय का समर्थन करना चाहिए.
वहीं, प्राचीन अवधूत मंडल के महंत रूपेंद्र प्रकाश ने भी सरकार का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह शिवालयों पर गंगाजल की व्यवस्था करे. ताकि कांवड़ियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो. साथ ही उन्होंने आस्था को देखते हुए कांवड़ियों से अपील की है, उन्हें सरकार के निर्णय का साथ देना चाहिए.