हरिद्वार: आगामी महाकुंभ मेले को लेकर आज अखाड़ा परिषद कि श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में कुंभ मेला का काम धीमी गति से चलने पर नाराजगी जताई गई और इसको लेकर अखाड़ा परिषद द्वारा प्रस्ताव पास किया गया. रविवार यानी आज अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधि इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बैठक कर कुंभ के कार्यों को जल्द पूरा करने की मांग करेंगे
अखाड़ा परिषद लगातार कुंभ कार्यों में देरी को लेकर अपनी नाराजगी जता रहा है, मगर इसके बावजूद भी कुंभ कार्यों में जिस तरह से तेजी आनी चाहिए. उस तरह धरातल पर कार्य होता दिखाई नहीं दे रहा है. आज अखाड़ा परिषद की बैठक में कुंभ कार्यों में देरी को लेकर प्रस्ताव पास किए गए. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का कहना है कि अखाड़ा परिषद द्वारा मुख्यमंत्री से मांग की गई थी कि अखाड़ों में स्थाई कार्य का निर्माण किया जाए जो अभी तक नहीं हुए हैं. वहीं अखाड़ा में निर्माण कार्य के लिए निर्माण सामग्री नहीं मिल पा रही है. सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए. क्योंकि अब समय बहुत कम है जिस स्पीड से कार्य होने चाहिए वह नहीं हो पा रहा है. इसको लेकर अखाड़ा परिषद की बैठक में नाराजगी व्यक्त की गई है.
ये भी पढ़े: महापंचायत को लेकर सीएम ने किया विरोध प्रर्दशन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
अखाड़ा परिषद लगातार कुंभ कार्यो में देरी को लेकर अपनी नाराजगी जता रहा है. बावजूद सरकार और मेला प्रशासन कुंभ कार्य में तेजी नहीं ला पा रही है इसी को लेकर आज अखाड़ा परिषद द्वारा अहम बैठक आयोजित की गई और बैठक में कुंभ कार्यों में देरी को लेकर प्रस्ताव पास किए गए. जिसको लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों की बैठक होनी है. जिसमें अखाड़ा परिषद द्वारा कुंभ के कार्यो में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग भी करेगा. अब देखना होगा अखाड़ा परिषद द्वारा बैठक में किए गए प्रस्ताव पर सरकार और मेला प्रशासन कितनी तेजी से कार्य करता है.