रुड़की: अशोक नगर निवासी आकाश अपनी जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए साथियों के साथ सोलानी पार्क गंगनहर किनारे पहुंचा, जहां दोस्तो संग बर्थडे सेलिब्रेट करते वक्त उसका पैर फिसल गया और वह गंगनहर में जा गिरा.
लोगों ने घटना की जानकारी सीपीयू पुलिस को दी. सीपीयू जवानों को जैसे ही आकाश के डूबने की खबर मिली, वह गंगनहर की ओर दौड़ पड़े. इसी दौरान वहां मौजूद नसीम जो मोहनपुरा निवासी है, उसने सीपीयू की मदद से आकाश को नहर से बाहर निकाला. इस तरह से आकाश को उसके जन्मदिन पर दूसरी जिंदगी मिल गई.
ये भी पढ़ें: छोटी बेगम बनने जा रही किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, लाखों का सोना करती हैं धारण
दरअसल, आकाश नशे की हालत में था. उसने बताया कि उसने दोस्तों संग ड्रिंक की थी. सीपीयू पुलिस आकाश को रुड़की सिविल लाइन कोतवाली ले गई. साथ ही उसके परिजनों को सूचित किया.