रुड़की: पीएम मोदी के रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीपक, मोमबत्ती और टॉर्च जलाने की अपील का लोग समर्थन कर रहे हैं. रुड़की के बाजारों में लॉकडाउन की छूट के दौरान लोगों ने जमकर मिट्टी के दीये, मोमबत्ती की खरीददारी की. लोगों का कहना है कि पीएम की अपील पर हम दीपक जलाकर एकजुटता का संदेश देंगे.
पीएम ने अपील करते हुए कहा था, रात नौ बजे लोग अपने घरों से बाहर आएं. घरों की लाइटें बंद करें और दरवाजे पर खड़े होकर दीया जलाएं, मोमबत्ती जलाएं. इस शक्ति के जरिए हम ये संदेश देना चाहते हैं कि देशवासी एकजुट हैं. पीएम ने कहा कि एकजुटता के दमपर ही इस महामारी को मात दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना मरीजों की 'रफ्तार', सरकार के लिए चुनौती
मिट्टी के दिये बनाने वाले दुकानदारों का कहना है कि पहले लोग चाइनीज दिये को प्रमुखता देते थे. पीएम मोदी के मिट्टी के दीये जलाने की अपील उनके लिए दीपावली साबित हुई है. पीएम की अपील पर लोगों ने जमकर मिट्टी के दीये खरीदे हैं. पीएम की अपील के बाद जितनी लोगों ने खरीददारी की, उतनी तो दीपावली के मौके पर भी नहीं हुई थी.