लक्सर: अवैध खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन खनन माफिया गंगा में अवैध खनन कर लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसी कड़ी में प्रशासन ने अवैध खनन पर चोट करने के लिए अभियान चलाया. वहीं प्रशासन की कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मची हुई है.
लक्सर उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने चेकिंग अभियान चलाकर नौ अवैध खनन के वाहनों को पकड़ा. खनन संबंधित वाहन चालकों से पेपर मांगा तो वो दिखा नहीं पाए. जिसके बाद सीज की कार्रवाई की गई. उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें-बाजार से लौट रहा था किशोर, बीच रास्ते हाथी ने पटककर मार डाला
पिछले 1 महीने से अब तक 2 दर्जन से अधिक वाहनों को सीज किया गया है. उन्होंने कहा कि रविवार को चेकिंग के दौरान नौ अवैध खनन से भरे वाहनों को सीज किया गया. उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.