लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के बहाल पुरी गांव में मत्स्य पालन की आड़ में अवैध खनन का कारोबार जोरों पर चल रहा है. सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने दो जेसीबी मशीन को कब्जे में लिया. वहीं एसडीएम ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
लक्सर कोतवाली के बहाल पुरी गांव में खनन माफियाओं द्वारा जमकर अवैध खनन किया जा रहा है. जिसकी शिकायत पुलिस-प्रशासन को लंबे समय से मिल रही थी. साथ ही रात को ट्रैक्टर ट्रालियां द्वारा उपखनिज को क्रशर तक भेजा जा रहा था. अवैध खनन की सूचना पर लक्सर के तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने दो जेसीबी मशीनों को कब्जे में लिया. वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया. वहीं इस संबंध में जब लक्सर एसडीएम से बात की गई तो उन्होंने मत्स्य पालन का हवाला देते हुए इस अवैध खनन को वैध करार दे दिया.
पढ़ें-पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दामों के बीच CNG की तरफ बढ़ते कदम, पढ़िए फायदे की खबर
वहीं एसडीएम शैलेंद्र सिंह एसडीएम ने बताया कि अवैध खनन की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर तहसीलदार को भेजा गया है. जिसमें दो जेसीबी को तहसीलदार ने अपने कब्जे में ले लिया है. हालांकि मत्स्य पालन के लिए पट्टा आवंटित है और जेसीबी की परमिशन दी गई है. इस बारे में मत्स्य पालन से जानकारी जुटाई जा रही है, उसके उपरांत ही कार्रवाई की जाएगी.