हरिद्वार: प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी जिले के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. एसडीएम गोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में आज शंकर आश्रम चौक से ऋषि कुल चौक तक अतिक्रमण हटवाया गया. इस दौरान सड़कों पर अवैध रूप से बनी दुकानें झोपड़िया प्रशासन की टीम ने हटवाया.
गौरतलब है कि अगले महीने से हरिद्वार में कुंभ मेले की शुरूआत हो रही है. ऐसे में मुख्य सड़कों पर पसरा अतिक्रमण यातायात और श्रद्वालुओंं की आवाजाही में बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है. जिसको देखते हुए एसडीएम गोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में आज शंकर आश्रम चौक से ऋषि कुल चौक तक अतिक्रमण हटवाया गया.
ये भी पढ़ें : इस बार कुंभ में विदेशी श्रद्धालुओं के आगमन पर बना संशय, जानिए वजह
एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को पहले से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था. लेकिन उन लोगों द्वारा नहीं हटाया गया. जिसके बाद आज अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अतिक्रमण को हटवाया गया. उन्होंने कहा कि अगर दोबारा इन लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जाएगा, तो चिन्हित कर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.