लक्सरः हरिद्वार के लक्सर में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी कार्रवाई की गई. जहां प्रशासन की टीम ने पांच ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया है. वहीं, प्रशासन की कार्रवाई के बाद खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा.
लक्सर उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध खनन कर रहे हैं. जिस पर दबिश देकर छापेमारी की गई. जहां खनन सामग्री से भरे 5 ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया गया. एसडीएम की इस कार्रवाई से अवैध खनन कारोबारियों में खलबली मच गई.
ये भी पढ़ेंः मसूरी-टिहरी मार्ग पर गहरी खाई में गिरा बाइक सवार, मौके पर मौत
कुछ वाहन स्वामी तो अपने वाहनों को लेकर इधर-उधर भागने में कामयाब रहे. वहीं, उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने बताया कि लक्सर तहसील क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.