हरिद्वार: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है. इसी कड़ी में सेफ हरिद्वार अभियान के तहत एडीएम हरिद्वार केके मिश्रा ने आशा और आंगनबाड़ी वकर्स के साथ-साथ बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया. जिलाधिकारी सी रवीशंकर के निर्देश पर पूरे हरिद्वार में 'सेफ हरिद्वार' अभियान चलाया जा रहा है.
हरिद्वार एडीएम केके मिश्रा का कहना है कि इस अभियान के तहत हरिद्वार जिले के प्रत्येक घर में टीमें जाकर बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं का ब्यौरा बनाएगी. इसके साथ ही टीमें उन लोगों पर नजर भी रखेगी. इस दौरान अगर कोई अस्वस्थ पाया जाता है तो उसे संबंधित बीमारी की इलाज के लिए दवा और अन्य जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. इस दौरान यदि किसी में कोरोना के लक्षण पाए जाते है, तो उसे गाइडलाइन के अनुसार चिकित्सा सुविधा भी दी जाएगी.
पढ़ें- क्वारंटीन सेंटर से 4 युवक फरार, तलाश में जुटी पुलिस
स्थानीय लोग भी प्रशासन की इस पहल से काफी खुश नजर आ रहे है. स्थानीय निवासी नीतू का कहना है कि यह सरकार का एक अच्छा कदम है. इस सर्वे के दौरान परिवार के सभी सदस्यों का विवरण दर्ज किया जा रहा है. ताकि प्रशासन को पता चल सके कि किसी व्यक्ति को कोई बीमारी तो नहीं है.