हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के संत और आश्रम बाहुल्य क्षेत्र में बीते दिन जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने पुराने एआरटीओ चौक से लेकर भारत माता मंदिर तक अतिक्रमण को लेकर निरीक्षण किया था. जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाने को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था. जिसका असर होता दिखाई दे रहा है और निर्देश के बाद तत्काल व्यवसायियों द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
बीते दिन जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय द्वारा उत्तरी हरिद्वार के सप्त सरोवर मार्ग पर अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर निरीक्षण किया था. जिसमें उनके द्वारा क्षेत्र के दुकानदारों को खुद अतिक्रमण हटाये जाने को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था. वहीं अतिक्रमण ना हटाने पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई थी.जिसका असर होता दिखाई दे रहा है और व्यवसायियों द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
पढ़ें-मंत्री सतपाल के विभाग से नाराज केदारनाथ MLA, बोलीं-उनके क्षेत्र में लापरवाह अफसरों को भेजा जाता है सजा काटने
दुकानदार अमित माहेश्वरी का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर नोटिस दिया गया था. जिसके बाद रास्ते दुकानदारों द्वारा मार्ग के अतिक्रमण को खुद ही हटाया जा रहा है. वहीं दुकानदार हरीश मेहता का कहना है कि वो भी प्रशासन के निर्देश के बाद खुद अतिक्रमण को हटा रहे हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर संतों व दुकानदारों का सहयोग प्रशंसा योग्य है, जिससे धर्मनगरी की तस्वीर बदलेगी.
पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक: हाकम सिंह की करोड़ों की संपत्ति होगी जब्त, UP के नकल माफियाओं की भी टूटेगी कमर
खटीमा में जमीन पर कब्जा: खटीमा की पुरानी तहसील पुलिस चौकी के पीछे राजस्व निरीक्षक और उप निरीक्षक की चौकियां बननी है. लेकिन वहां अवैध निर्माण कर कब्जा किया जा रहा है, इस बात का पता प्रशासन को तब चला, जब निरीक्षण करने एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि राजस्व निरीक्षक व निरीक्षक की चौकियों के लिए प्रस्तावित जमीन पर अवैध निर्माण कर कब्जा किया जा चुका है. सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण होने से सकते में आए एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर कब्जामुक्त किया.
वहीं एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने कहा कि पुरानी तहसील की बाजार पुलिस चौकी के पीछे की भूमि राजस्व निरीक्षक व राजस्व उपनिरीक्षक की चौकियों के लिए आवंटित हो चुकी है. जब वह स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे तो देखा कि वहां पर एक होटल के मालिक द्वारा अवैध निर्माण पर कब्जा किया जा रहा है. उन्होंने तत्काल जेसीबी से अवैध निर्माण को तोड़ दिया सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया. जल्द जमीन पर राजस्व निरीक्षक व उप निरीक्षक की चौकियां बनेंगी, जिसकी कार्रवाई चल रहा है.