लक्सर: क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव में हो रहे विकास कार्यों को लेकर एक युवक द्वारा सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगी गई थी. जिसमें खंड विकास अधिकारी द्वारा युवक को सूचना नहीं दी गयी. वही, अब शिकायतकर्ता ने सूचना न देने के मामले में उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा को शपथ पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.
बता दें लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर गांव में विकास कार्यों को लेकर गांव के ही रहीस ने सूचना के अधिकार के तहत खंड विकास अधिकारी से कई बिंदुओं पर सूचना मांगी थी. जिसमें गांव में 14 वित्त के अंतर्गत 10 चैनल निर्माण व 23 सीसी मार्ग निर्माण बताया गया है. इस निर्माण कार्य में तकरीबन 5 लाख 20 हजार रुपए की लागत को भी बताया गया है.
शिकायतकर्ता का कहना है कि गांव में हुए विकास कार्यों को लेकर धनराशि निकाली गई है. जिसमें लगभग 15 घोटाले किए गए हैं, जबकि धरातल पर कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया है. इसको लेकर शिकायतकर्ता ने उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें : अभद्रता मामला: ABVP कार्यकर्ताओं की मांग- सार्वजनिक रूप से माफी मांगें विधायक चैंपियन
उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने बताया कि खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी रहीस द्वारा शपथ पत्र दिया गया है. गांव में इनके द्वारा कई बिंदुओं पर सूचना मांगी गई थी. जिसमें गांव में हुए विकास कार्यों को लेकर धरातल पर विकास कार्य ना होना बताया गया है. जिसको एक टीम बनाकर गांव में हुए विकास कार्यों की जांच करवाई जाएगी. यदि ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्य नहीं कराया गया होगा, तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.