रुड़की: क्षेत्र में चल रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ शुक्रवार को एचआरडीए द्वारा अभियान चलाया गया. इस मौके पर विभागीय टीम ने एक निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स और शो रूम को सील भी किया. आलाधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण के खिलाफ उनका ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.
बता दें कि रुड़की में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर एचआरडीए ने अभियान चलाया. इस मौके पर विभागीय टीम ने NH-58 पर निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स को और बोटक्लब स्थित एक शोरूम को भी सील किया गया. वहीं, इस पूरी कार्रवाई के दौरान एचआरडीए सचिव हरबीर सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. आलाधिकारियों का कहना है कि स्थानीय लोगों द्वारा पिछले कई दिनों से क्षेत्र में अवैध निर्माण किये जाने की शिकायतें मिल रही थी.
ये भी पढ़ें: सिंगापुर यूनिवर्सिटी और प्रदेश सरकार के बीच हुआ समझौता, राज्य में बढ़ेगा निवेश
एचआरडीए हरबीर सिंह ने बताया कि इस अभियान के दौरान दो बड़े निर्माणों को सील किया गया है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा. अतिक्रमणकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.