हरिद्वारः विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता एवं राम जन्मभूमि आंदोलन (Ram Janmabhoomi) में प्रमुख भूमिका निभाने वाले प्रखर वक्ता आचार्य धर्मेंद्र की अस्थियां आज हरिद्वार पहुंच जाएगी. कल सुबह उनकी अस्थियां हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर गंगा में विसर्जित कर दी जाएगी. उनके कुल पुरोहित गोपाल तुम्बडिया विधि विधान के साथ अस्थि प्रवाह से संबंधित कर्मकांड संपन्न कराएंगे.
बता दें कि श्री पंचखंड पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेंद्र महाराज का बीती 10 सितंबर को जयपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया था. आचार्य धर्मेंद्र पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे. उन्हें 28 अगस्त को जयपुर के सवाई मान सिंह सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती होने पर डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए थी, लेकिन उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ और बीती सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस (Acharya Swami Dharmendra Passed away) ली.
सवाई मान सिंह अस्पताल में स्वामी धर्मेंद्र को वेंटिलेटर पर रखा गया था. डॉक्टरों की मानें तो आचार्य स्वामी धर्मेंद्र को मल्टीपल ऑर्गन इश्यू थे और उन्हें अस्पताल के आईसीयू में रखा गया था. कुछ समय पहले तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें वेंटिलेटर के सहारे इलाज दिया जा रहा था. उनकी स्थिति दिनों दिन बिगड़ती जा रही थी. जिसके बाद उन्होंने देह त्याग दिया.
ये भी पढ़ेंः आचार्य धर्मेंद्र महाराज पंचतत्व में हुए विलीन, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
धर्मेंद्र महाराज के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया था. उन्होंने लिखा, 'समाज और राष्ट्र सेवा में समर्पित श्रीमद् पंचखंड पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेंद्र जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनका जाना धार्मिक और आध्यात्मिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ओम शांति!' इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत हिंदू संगठनों से जुड़े हुए लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया था.
गौर हो कि जब आचार्य धर्मेंद्र महाराज (Hindu Leader Acharya Dharmendra) जयपुर के अस्पताल में भर्ती थे, तब खुद पीएम मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत कई लोगों ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. धर्मेंद्र महाराज विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) से जुड़े रहे और राम मंदिर आंदोलन (Ram Janmabhoomi Movement) में प्रमुख भूमिका भी निभाई. इतना ही नहीं कई बार अपने बयानों की वजह से भी सुर्खियों में बने रहे.
बाबरी विध्वंस फैसले पर बोले थे ये सत्य की जीत: विहिप के मार्गदर्शक मंडल में रहे स्वामी राम जन्मभूमि आंदोलन (Shri Ram Mandir Ayodhya) के बड़े चेहरों में से एक थे. बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने जब सभी 32 आरोपियों को बरी किया था तो उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा था 'सत्य की जीत हुई है'.