लक्सर: कोतवाली पुलिस (Laksar Kotwali Police) ने लूट की फर्जी सूचना (fake information of Laksar robbery) देने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम जोगिंद्र सिंह है, जो खानपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरी गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज (Laksar Police Action) कर लिया है.
दरअसल, बीते दिन आरोपी जोगिंद्र ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि शेखपुरी गांव (Laksar Sheikhpuri Village) में उनके साथ तीन अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया, साथ ही स्कूटी और चालीस हजार की नकदी लूटकर फरार हो गए हैं. सूचना मिलते ही आसपास थाने की पुलिस अलर्ट हो गई. लक्सर कोतवाली पुलिस टीम ने भी मामले की जांच शुरू कर दी. घटना स्थल पर मौजूद सीसीटीवी कैमरों और आसपास के दुकानदारों से जानकारी जुटाई गई तो पुलिस को शक हुआ. गहनता से जांच करने के बाद पुलिस को पता चला कि उसका लक्सर क्षेत्र निवासी सुमित नाम के एक युवक के साथ लेन-देन का विवाद चल रहा है.
पढ़ें-हरिद्वार पुलिस ने अश्लील शिक्षक को किया गिरफ्तार, छात्राओं को भेजता था डर्टी MMS!
जोगिंद्र ने अपने पैसे वापस लेने के लिए सुमित को फंसाने की योजना बनाई. इसके बाद पुलिस दोनों युवकों को पकड़कर लक्सर कोतवाली ले आई. लक्सर कोतवाली में भी दोनों युवक आपस में झगड़ने लगे.लक्सर कोतवाली पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने वाले जोगिंद्र सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और उस पर पांच हजार के जुर्माने की कार्रवाई भी की गई है.