ETV Bharat / state

पंजाब में वाहन लूटने वाले बदमाश हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़े, गाड़ी बरामद - पंजाब में गाड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी हरिद्वार में गिरफ्तार

हरिद्वार पुलिस ने पंजाब में गाड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट की गाड़ी भी बरामद कर ली गई है.

accused who carried out the robbery was arrested in Haridwar
लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी हरिद्वार में गिरफ्तार
author img

By

Published : May 23, 2022, 3:36 PM IST

हरिद्वार: पंजाब में राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों को रोककर हथियारों के बल पर लूटने वाले शातिर गिरोह के 2 सदस्यों को हरिद्वार पुलिस ने धर दबोचा है. चंडीगढ़ से 3 दिन पहले लूटी गई एसयूवी कार को पंजाब पुलिस की सूचना पर हरिद्वार पुलिस ने पंतदीप पार्किंग क्षेत्र से बरामद किया. साथ ही कार लूट में शामिल रहे पांच आरोपियों में से दो आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है.

हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 20 मई की रात पंजाब के अंबाला शहर को जाने वाले हाईवे पर 5 बदमाशों ने एसयूवी को चाकू की नोंक पर लूट लिया था. वाहन स्वामी अरुण कुमार निवासी शिमला ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. जांच में पुलिस को पता चला था कि यह गाड़ी हरिद्वार में है.

पढ़ें- पॉलीटेक्निक के छात्र ने तैयार किया विशेष टूल, 90% बिजली चोरी रोकने का किया दावा

जिसके बाद इसकी सूचना हरिद्वार पुलिस को दी गई. सूचना के आधार पर रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद गाड़ी की तलाश शुरू की गई. सोमवार तड़के यह गाड़ी पंतदीप पार्किंग क्षेत्र में खड़ी मिली. बड़ी बात यह कि जिस समय पुलिस को यह गाड़ी दिखाई दी उस समय इस गाड़ी को लूटने वाले दो आरोपी भी गाड़ी में ही मौजूद थे. पुलिस को देख उन्होंने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने दोनों को धर दबोचा.

पढ़ें- 'बजट पूर्व संवाद' कार्यक्रम में बोले सीएम धामी, विकास यात्रा में सबकी सहभागिता जरूरी

पकड़े गए आरोपियों की पहचान विकास कुमार और आशु निवासीगण मुनक, करनाल के रूप में हुई है. पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़कर गाड़ी सहित कोतवाली हरिद्वार लाया गया. इनकी सूचना पंजाब पुलिस को भी दे दी गई है.

हरिद्वार: पंजाब में राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों को रोककर हथियारों के बल पर लूटने वाले शातिर गिरोह के 2 सदस्यों को हरिद्वार पुलिस ने धर दबोचा है. चंडीगढ़ से 3 दिन पहले लूटी गई एसयूवी कार को पंजाब पुलिस की सूचना पर हरिद्वार पुलिस ने पंतदीप पार्किंग क्षेत्र से बरामद किया. साथ ही कार लूट में शामिल रहे पांच आरोपियों में से दो आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है.

हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 20 मई की रात पंजाब के अंबाला शहर को जाने वाले हाईवे पर 5 बदमाशों ने एसयूवी को चाकू की नोंक पर लूट लिया था. वाहन स्वामी अरुण कुमार निवासी शिमला ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. जांच में पुलिस को पता चला था कि यह गाड़ी हरिद्वार में है.

पढ़ें- पॉलीटेक्निक के छात्र ने तैयार किया विशेष टूल, 90% बिजली चोरी रोकने का किया दावा

जिसके बाद इसकी सूचना हरिद्वार पुलिस को दी गई. सूचना के आधार पर रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद गाड़ी की तलाश शुरू की गई. सोमवार तड़के यह गाड़ी पंतदीप पार्किंग क्षेत्र में खड़ी मिली. बड़ी बात यह कि जिस समय पुलिस को यह गाड़ी दिखाई दी उस समय इस गाड़ी को लूटने वाले दो आरोपी भी गाड़ी में ही मौजूद थे. पुलिस को देख उन्होंने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने दोनों को धर दबोचा.

पढ़ें- 'बजट पूर्व संवाद' कार्यक्रम में बोले सीएम धामी, विकास यात्रा में सबकी सहभागिता जरूरी

पकड़े गए आरोपियों की पहचान विकास कुमार और आशु निवासीगण मुनक, करनाल के रूप में हुई है. पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़कर गाड़ी सहित कोतवाली हरिद्वार लाया गया. इनकी सूचना पंजाब पुलिस को भी दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.