ETV Bharat / state

लक्सरः फरार हत्यारोपी दुकानदार गिरफ्तार, गल्ले में रखता था तमंचा

author img

By

Published : Apr 16, 2020, 7:39 PM IST

लक्सर में बीते 14 अप्रैल को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से एक तमंचा भी बरामद किया गया है.

police arrested accused
हत्या का आरोपी गिरफ्तार.

लक्सर: लक्सर कोतवाली के गढ़ी संगीपुर गांव में बीते मंगलवार को युवक की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. दो दिन से युवक की हत्या का आरोप किराना दुकानकर फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

लक्सर के गढ़ी संगीपुर गांव में किराना दुकनदार आरिफ बीते दो दिनों से फरार चल रहा था. दरअसल, गांव में शोएब नाम का शख्स आरिफ की दुकान पर सामान लेने पहुंचा था. जिसके बाद दोनों में उधार के पैसों के लेन-देन को लेकर तीखी बहस हुई थी.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार.

पढ़ें: कोरोना महामारी: वायरस के प्रकोप से बचने के लिए देवताओं की शरण में पहुंचे लोग

दोनों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि दुकनदार आरिफ ने अपने गल्ले से देसी तमंचा निकालकर शोएब पर फायर कर दिया. गोली लगने के कारण शोएब बुरी तरफ घायल हो गया. जिसके बाद गांव वालों की मदद से शोएब को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, शोएब ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

लक्सर कोतवाली एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि बीते 14 अप्रैल को गढ़ी संगीपुर गांव में शोएब नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी आरिफ को डोसनी पुल के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के पास से देसी तमंचा भी बरामद किया गया है.

लक्सर: लक्सर कोतवाली के गढ़ी संगीपुर गांव में बीते मंगलवार को युवक की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. दो दिन से युवक की हत्या का आरोप किराना दुकानकर फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

लक्सर के गढ़ी संगीपुर गांव में किराना दुकनदार आरिफ बीते दो दिनों से फरार चल रहा था. दरअसल, गांव में शोएब नाम का शख्स आरिफ की दुकान पर सामान लेने पहुंचा था. जिसके बाद दोनों में उधार के पैसों के लेन-देन को लेकर तीखी बहस हुई थी.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार.

पढ़ें: कोरोना महामारी: वायरस के प्रकोप से बचने के लिए देवताओं की शरण में पहुंचे लोग

दोनों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि दुकनदार आरिफ ने अपने गल्ले से देसी तमंचा निकालकर शोएब पर फायर कर दिया. गोली लगने के कारण शोएब बुरी तरफ घायल हो गया. जिसके बाद गांव वालों की मदद से शोएब को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, शोएब ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

लक्सर कोतवाली एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि बीते 14 अप्रैल को गढ़ी संगीपुर गांव में शोएब नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी आरिफ को डोसनी पुल के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के पास से देसी तमंचा भी बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.