ETV Bharat / state

कई बार कस्टडी से फरार हो चुका कुख्यात, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

author img

By

Published : Jun 7, 2019, 11:07 PM IST

बीते साल अक्टूबर महीने में कस्टडी से फरार हुए एक कुख्यात को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस कुख्यात अपराधी के खिलाफ उत्तराखंड, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कई मुकदमें दर्ज हैं.

पुलिस की गिरफ्त में कुख्यात बदमाश.

हरिद्वारः बीते 9 महीने पहले कस्टडी से फरार हुआ एक कुख्यात पुलिस के हत्थे चढ़ा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस की विशेष टीम ने उसे हरिद्वार से ही गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपी के पास से एक तमंचा और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. इस कुख्यात अपराधी के खिलाफ उत्तराखंड, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कई मुकदमें दर्ज हैं. वहीं, पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस की गिरफ्त में कुख्यात बदमाश.


बता दें कि बीते साल अक्टूबर महीने में एक कुख्यात बदमाश को पेशी के लिए रुड़की जेल से राजस्थान न्यायालय ले जाया गया था. पेशी के बाद पुलिस कस्टडी में वापस रुड़की लाते समय आरोपी ने दिल्ली पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. इस घटना के बाद अपराधी को वापस ला रही पुलिस टीम पर भी गाज गिरी थी और सभी को सस्पेंड किया गया था. वहीं, अपराधी को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई. इसी क्रम में शुक्रवार को कुख्यात को टीम ने धर-दबोचा है.


ये भी पढ़ेंः देहरादून IMA में कल होगी पासिंग आउट परेड, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुख्यात अपराधी का नाम प्रवीण डागर है, वो बीते 9 महीने पहले पुलिस कस्टडी से फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दिल्ली से वापस हरिद्वार लौटते समय उसे गिरफ्तार किया है. साथ ही बताया कि अपराधी को पकड़ने वाली टीम को ढाई हजार रुपये का इनाम दिया गया है. साथ ही कहा कि इससे पहले भी आईजी रेंज ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था.

हरिद्वारः बीते 9 महीने पहले कस्टडी से फरार हुआ एक कुख्यात पुलिस के हत्थे चढ़ा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस की विशेष टीम ने उसे हरिद्वार से ही गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपी के पास से एक तमंचा और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. इस कुख्यात अपराधी के खिलाफ उत्तराखंड, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कई मुकदमें दर्ज हैं. वहीं, पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस की गिरफ्त में कुख्यात बदमाश.


बता दें कि बीते साल अक्टूबर महीने में एक कुख्यात बदमाश को पेशी के लिए रुड़की जेल से राजस्थान न्यायालय ले जाया गया था. पेशी के बाद पुलिस कस्टडी में वापस रुड़की लाते समय आरोपी ने दिल्ली पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. इस घटना के बाद अपराधी को वापस ला रही पुलिस टीम पर भी गाज गिरी थी और सभी को सस्पेंड किया गया था. वहीं, अपराधी को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई. इसी क्रम में शुक्रवार को कुख्यात को टीम ने धर-दबोचा है.


ये भी पढ़ेंः देहरादून IMA में कल होगी पासिंग आउट परेड, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुख्यात अपराधी का नाम प्रवीण डागर है, वो बीते 9 महीने पहले पुलिस कस्टडी से फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दिल्ली से वापस हरिद्वार लौटते समय उसे गिरफ्तार किया है. साथ ही बताया कि अपराधी को पकड़ने वाली टीम को ढाई हजार रुपये का इनाम दिया गया है. साथ ही कहा कि इससे पहले भी आईजी रेंज ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था.

Intro:एंकर- हरिद्वार पुलिस को आज पिछले साल अक्टूबर महीने से फरार चल रहे एक कुख्यात अपराधी को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है, लगभग 9 महीने पहले पुलिस कस्टडी से फरार चल रहे कुख्यात बदमाश प्रवीण डागर को आज विशेष टीम द्वारा हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा कुख्यात अपराधी प्रवीण डागर को मुखबिर से मिली सूचना पर दिल्ली से वापस हरिद्वार लौटते समय गिरफ्तार किया गया है। कुख्यात अपराधी प्रवीण डागर पर उत्तराखंड, दिल्ली समेत कई राज्यों में कई मुकदमे दर्ज है।


Body:VO1- दरअसल प्रवीण डागर को पिछले साल अक्टूबर के महीने में पेशी के लिए रुड़की जेल से राजस्थान न्यायालय ले जाया गया था, पेशी के बाद पुलिस कस्टडी में वापस रुढ़की आते समय प्रवीण डागर दिल्ली से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, उस समय अपराधी को वापस ला रही थी टीम पर इसकी गाज गिरी थी और उनको सस्पेंड भी किया गया था, तभी से अपराधी को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी जिसको आज कुख्यात को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें बदमाश प्रवीण डागर के पास से एक तमंचा और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार जन्मेजय खंडूरी द्वारा अपराधी प्रवीण डागर को पकड़ने वाली टीम को ढाई हजार का ईनाम दिया गया है साथ ही इसपर पहले से आईजी रेंज द्वारा पांच हजार का इनाम घोषित था।


Conclusion:बाइट- जन्मेजय खंडूरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.