ETV Bharat / state

'आप' ने केंद्रीय मंत्री और सांसद को दिन में टॉर्च जलाकर ढूंढा, जानिए क्यों - दिन में टॉर्च

हरिद्वार में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिन में टॉर्च जलाकर सांसद को तलाशते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हरिद्वार के वर्तमान सांसद जनता की सुध नहीं ले रहे हैं. ऐसे में वो उन्हें खोजने का प्रयास कर रहे हैं.

haridwar news
आम आदमी पार्टी टॉर्च
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 6:24 PM IST

हरिद्वारः धर्मनगरी में व्यापारियों की दयनीय स्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी मुखर हो गई है. इसी कड़ी में आप ने अनोखे तरीके से सरकार को आढ़े हाथ लिया है. आप के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री और सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को दिन में टॉर्च जलाकर ढूंढने का प्रयास किया. उनका कहना है कि कोरोना काल में जहां जनता पूरी तरह त्रस्त है, उद्योग-धंधे पूरी तरह चौपट हैं, लेकिन क्षेत्र के सांसद लापता हैं.

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि जब से वो हरिद्वार से चुनाव जीतकर केंद्र में गए हैं, तब से हरिद्वार की जनता को भूल गए हैं. महामारी के दौरान भी केंद्रीय मंत्री और सांसद निशंक हरिद्वार में नजर नहीं आए. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जहां एक ओर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने स्थानीय गरीबों का भरपूर सहयोग किया है. वहीं, दूसरी ओर हरिद्वार के वर्तमान सांसद जनता की सुध नहीं ले रहे हैं.

आप के कार्यकर्ता दिन में टॉर्च लेकर हरिद्वार की गलियों में निकले.

ये भी पढ़ेंः मदन कौशिक का पलटवार, कांग्रेस कोरोना फोबिया से परेशान

वहीं, उन्होंने कहा कि रमेश पोखरियाल निशंक पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. जबकि, वर्तमान में केंद्रीय कैबिनेट में एक महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाल रहे हैं, लेकिन अपने संसदीय क्षेत्र से भी नदारद हैं. ऐसे में उन्हें न ही क्षेत्र की गरीब जनता का ध्यान आया, न ही सिडकुल में काम करने वाले विभिन्न राज्यों से आए मजदूरों का ख्याल है. जिससे हरिद्वार की जनता और पूरा संसदीय क्षेत्र खुद को ठगा सा महसूस कर रही है.

हरिद्वारः धर्मनगरी में व्यापारियों की दयनीय स्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी मुखर हो गई है. इसी कड़ी में आप ने अनोखे तरीके से सरकार को आढ़े हाथ लिया है. आप के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री और सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को दिन में टॉर्च जलाकर ढूंढने का प्रयास किया. उनका कहना है कि कोरोना काल में जहां जनता पूरी तरह त्रस्त है, उद्योग-धंधे पूरी तरह चौपट हैं, लेकिन क्षेत्र के सांसद लापता हैं.

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि जब से वो हरिद्वार से चुनाव जीतकर केंद्र में गए हैं, तब से हरिद्वार की जनता को भूल गए हैं. महामारी के दौरान भी केंद्रीय मंत्री और सांसद निशंक हरिद्वार में नजर नहीं आए. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जहां एक ओर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने स्थानीय गरीबों का भरपूर सहयोग किया है. वहीं, दूसरी ओर हरिद्वार के वर्तमान सांसद जनता की सुध नहीं ले रहे हैं.

आप के कार्यकर्ता दिन में टॉर्च लेकर हरिद्वार की गलियों में निकले.

ये भी पढ़ेंः मदन कौशिक का पलटवार, कांग्रेस कोरोना फोबिया से परेशान

वहीं, उन्होंने कहा कि रमेश पोखरियाल निशंक पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. जबकि, वर्तमान में केंद्रीय कैबिनेट में एक महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाल रहे हैं, लेकिन अपने संसदीय क्षेत्र से भी नदारद हैं. ऐसे में उन्हें न ही क्षेत्र की गरीब जनता का ध्यान आया, न ही सिडकुल में काम करने वाले विभिन्न राज्यों से आए मजदूरों का ख्याल है. जिससे हरिद्वार की जनता और पूरा संसदीय क्षेत्र खुद को ठगा सा महसूस कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.