हरिद्वार: कुंभ मेले के दौरान कोविड टेस्ट में हुए घोटाले के आरोपों के बीच राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इसको लेकर हरिद्वार में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक से देवपुरा चौक तक पैदल मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की.
आक्रोशित कार्यकर्ताओं का कहना है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. आम आदमी पार्टी इस मामले को लेकर अपनी लड़ाई जारी रखेगी.
ओपी मिश्रा ने कहा कि घोटाले में न केवल देश बल्कि विदेशों में भी भारत की साख को नुकसान हुआ है. आप नेता ने सीधे सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतने बड़े घोटाले की न्यायिक जांच होनी चाहिए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री को पूरे प्रदेश में कोरोना जांच का ऑडिट कराना चाहिए और खुद स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते नैतिक आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए.