ETV Bharat / state

AAP ने मंत्री यतीश्वरानंद की शह पर अवैध खनन का लगाया आरोप, BJP ने किया पलटवार - AAP accuses Swami Yatishwaranand

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक है तो आप नेताओं ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है. आप नेता नरेश शर्मा ने कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद पर हरिद्वार में अवैध खनन कराने का आरोप लगाया है. वहीं, मामले में पलटवार करते हुए बीजेपी के मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने नरेश शर्मा पर रंगदारी के आरोप मढ़ दिए हैं.

AAP leader Naresh Sharma
आप नेता नरेश शर्मा
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 6:46 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौरा शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party Uttarakhand) ने हरिद्वार ग्रामीण सीट से बीजेपी विधायक और कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद (Swami Yatishwaranand) पर गंभीर आरोप लगाया है. आप का आरोप है कि मंत्री यतीश्वरानंद की शह पर नदियों से अवैध खनन किया जा रहा है. उधर, बीजेपी के मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने नरेश शर्मा पर रंगदारी के आरोप लगाए हैं.

इस मामले को लेकर बुधवार को आप नेता और हरिद्वार ग्रामीण सीट के प्रभारी नरेश शर्मा हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. नरेश शर्मा (Naresh Sharma) ने आरोप लगाते हुए कहा कि लालढांग क्षेत्र में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है और ये सब मंत्री यतीश्वरानंद के इशारे पर हो रहा है. नरेश शर्मा का आरोप है कि मंत्री यतीश्वरानंद ने अपने चेहते बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष को खनन का पट्टा आवंटित कराया है.

आप ने मंत्री यतीश्वरानंद पर लगाया आरोप.

ये भी पढ़ेंः हरीश रावत ने छेड़ा नए जिलों का राग, डीडीहाट को जिला बनाने के पक्ष में दिया धरना

नरेश शर्मा ने दावा किया है कि उन्होंने खुद रवासन नदी में जाकर वीडियो बनाई है. वहां पोकलैंड मशीन से खनन किया जा रहा है. वहां प्रशासन के अधिकारी गए, लेकिन मंत्री का फोन आते ही वो भी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करके निकल गए. उनकी मांग है कि जिस व्यक्ति के नाम पर वो खनन पट्टा आवंटित हुआ है, उसे निरस्त किया जाए.

इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा स्वामी यतीश्वरानंद ने एक भी विकास कार्य अपनी विधानसभा में नहीं कराया है. बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य पर कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने मंत्री यतीश्वरानंद को विकास के मुद्दे पर खुली बहस की चुनौती भी दी है. एक भी काम यदि मंत्री गिनवा दे तो वो राजनीति भी छोड़ने को तैयार है. नरेश शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि पूरे जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अवैध खनन के खिलाफ विरोध करेंगे.

ये भी पढ़ेंः पुरोला विधानसभा में अपनी ही 'रणनीति' पर घिरी BJP, 2022 में राह नहीं आसान!

आलोक द्विवेदी ने नरेश शर्मा पर लगाए रंगदारी के आरोपः वहीं, दूसरी तरफ खनन पट्टा लेने वाले बीजेपी के मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी (Alok Dwivedi) ने भी प्रेस वार्ता कर आम आदमी पार्टी के नेता नरेश शर्मा पर प्रत्यारोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि नरेश शर्मा ने खनन किए जाने के एवज में उनसे पैसे की मांग की. जबकि, उनके पास खनन की अनुमति पहले से मौजूद है. जिसके एवज में वे सरकार को रेवेन्यू भी दे रहे हैं. उन्होंने नरेश शर्मा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि वो नरेश शर्मा की संपत्ति की जांच करें कि उनके पास जो करोड़ों की संपत्ति है, वो कहां से आई?

नरेश शर्मा की पत्नी की नौकरी पर उठाए सवालः आलोक द्विवेदी ने नरेश शर्मा की पत्नी की नौकरी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि नरेश शर्मा की पत्नी जो कि एक शिक्षिका हैं, वो भी फर्जी कागजों के आधार पर नौकरी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से अपनी अनुमति के संबंध में एक बार फिर अपील करेंगे. अनुमति न मिलने के बाद मजबूरन उन्हें एक बार फिर से कोर्ट की शरण में जाना होगा. आलोक द्विवेदी ने कहा कि नरेश शर्मा के खिलाफ भी रंगदारी मांगने को लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराने जा रहे हैं.

हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौरा शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party Uttarakhand) ने हरिद्वार ग्रामीण सीट से बीजेपी विधायक और कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद (Swami Yatishwaranand) पर गंभीर आरोप लगाया है. आप का आरोप है कि मंत्री यतीश्वरानंद की शह पर नदियों से अवैध खनन किया जा रहा है. उधर, बीजेपी के मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने नरेश शर्मा पर रंगदारी के आरोप लगाए हैं.

इस मामले को लेकर बुधवार को आप नेता और हरिद्वार ग्रामीण सीट के प्रभारी नरेश शर्मा हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. नरेश शर्मा (Naresh Sharma) ने आरोप लगाते हुए कहा कि लालढांग क्षेत्र में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है और ये सब मंत्री यतीश्वरानंद के इशारे पर हो रहा है. नरेश शर्मा का आरोप है कि मंत्री यतीश्वरानंद ने अपने चेहते बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष को खनन का पट्टा आवंटित कराया है.

आप ने मंत्री यतीश्वरानंद पर लगाया आरोप.

ये भी पढ़ेंः हरीश रावत ने छेड़ा नए जिलों का राग, डीडीहाट को जिला बनाने के पक्ष में दिया धरना

नरेश शर्मा ने दावा किया है कि उन्होंने खुद रवासन नदी में जाकर वीडियो बनाई है. वहां पोकलैंड मशीन से खनन किया जा रहा है. वहां प्रशासन के अधिकारी गए, लेकिन मंत्री का फोन आते ही वो भी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करके निकल गए. उनकी मांग है कि जिस व्यक्ति के नाम पर वो खनन पट्टा आवंटित हुआ है, उसे निरस्त किया जाए.

इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा स्वामी यतीश्वरानंद ने एक भी विकास कार्य अपनी विधानसभा में नहीं कराया है. बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य पर कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने मंत्री यतीश्वरानंद को विकास के मुद्दे पर खुली बहस की चुनौती भी दी है. एक भी काम यदि मंत्री गिनवा दे तो वो राजनीति भी छोड़ने को तैयार है. नरेश शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि पूरे जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अवैध खनन के खिलाफ विरोध करेंगे.

ये भी पढ़ेंः पुरोला विधानसभा में अपनी ही 'रणनीति' पर घिरी BJP, 2022 में राह नहीं आसान!

आलोक द्विवेदी ने नरेश शर्मा पर लगाए रंगदारी के आरोपः वहीं, दूसरी तरफ खनन पट्टा लेने वाले बीजेपी के मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी (Alok Dwivedi) ने भी प्रेस वार्ता कर आम आदमी पार्टी के नेता नरेश शर्मा पर प्रत्यारोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि नरेश शर्मा ने खनन किए जाने के एवज में उनसे पैसे की मांग की. जबकि, उनके पास खनन की अनुमति पहले से मौजूद है. जिसके एवज में वे सरकार को रेवेन्यू भी दे रहे हैं. उन्होंने नरेश शर्मा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि वो नरेश शर्मा की संपत्ति की जांच करें कि उनके पास जो करोड़ों की संपत्ति है, वो कहां से आई?

नरेश शर्मा की पत्नी की नौकरी पर उठाए सवालः आलोक द्विवेदी ने नरेश शर्मा की पत्नी की नौकरी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि नरेश शर्मा की पत्नी जो कि एक शिक्षिका हैं, वो भी फर्जी कागजों के आधार पर नौकरी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से अपनी अनुमति के संबंध में एक बार फिर अपील करेंगे. अनुमति न मिलने के बाद मजबूरन उन्हें एक बार फिर से कोर्ट की शरण में जाना होगा. आलोक द्विवेदी ने कहा कि नरेश शर्मा के खिलाफ भी रंगदारी मांगने को लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराने जा रहे हैं.

Last Updated : Nov 24, 2021, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.