हरिद्वारः उत्तराखंड में अपनी राजनीतिक 'जमीन' तलाश रही आम आदमी पार्टी धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. हाल ही में भाजपा और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई नोकझोंक और धक्का-मुक्की के बाद अब हरिद्वार शहर में लगे आम आदमी पार्टी के पोस्टरों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आप ने भाजपा पर पोस्टर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.
हरिद्वार जिला आप और भाजपा के बीच युद्द स्थल बनता जा रहा है. हाल ही में हुई आप और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद के बाद अब आप के पोस्टर से छेड़छाड़ का मुद्दा गरमा गया है. दरअसल आम आदमी पार्टी ने आम जनता से पोस्टर के जरिए सवाल किया था कि 'क्या कर्नल अजय कोठियाल उत्तराखंड के सीएम होने चाहिए'.
पोस्टर पर छेड़छाड़ करते हुए शरारती तत्वों ने पोस्टर पर 'नहीं' लिख दिया है. AAP द्वारा पूछे गए सवाल 'क्या कर्नल अजय कोठियाल उत्तराखंड के सीएम नहीं होने चाहिए', तो पोस्टर से छेड़छाड़ करते हुए उसका जवाब 'नहीं' लिखा गया है. छेड़छाड़ एक पोस्टर से नहीं बल्कि शहर के सभी पोस्टरों पर हुई है.
ये भी पढ़ेंः देवभूमि में दबदबे की चाहत में RLD, सभी 70 सीटों पर लडे़गी चुनाव
आप महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भंडारी ने कहा कि इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के पोस्टरों पर छेड़छाड़ की जा चुकी है. देहरादून में नगर निगम द्वारा आप के पोस्टरों को हटाया गया है. हरिद्वार में लगे 300 यूनिट फ्री वाले पोस्टरों को जलाया गया है.
वहीं अब आप के कर्नल कोठियाल के सीएम बनने के पूछे गए सवाल वाले पोस्टर पर भी छेड़छाड़ की गई है. जोकि भाजपा की बौखलाहट को साफ तौर पर दर्शाता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जब से 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा उत्तराखंड की जनता से किया है, तब से भारतीय जनता पार्टी की नींद उड़ गई है. इस तरह की हरकतें करके भारतीय जनता पार्टी अपनी ओछी मानसिकता का प्रदर्शन कर रही है.