रुड़कीः हरिद्वार जिले के रुड़की में सूदखोरों के दबंगई का मामला सामने आया है. ताजा मामला सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक युवक ने सूदखोर पर परेशान करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं पीड़ित युवक ने परेशान होकर आत्महत्या करने की बात तक कह डाली है. फिलहाल, मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर निवासी एक युवक ने सिविल लाइन कोतवाली पहुंचकर मनोज नाम के एक सूदखोर के खिलाफ तहरीर दी है. पीड़ित युवक का कहना है कि उसने सूदखोर से ब्याज पर 75,000 हजार रुपये लिए थे. जिसके बाद अभी तक वो एक लाख साठ हजार से ज्यादा रुपये दे चुका है, लेकिन आरोप है कि मनोज उससे अभी भी साढ़े आठ लाख रुपये और मांग रहा है. साथ ही न देने पर धमकी भी दे रहा है.
ये भी पढ़ेंः 9वीं के छात्र ने घर बुलाकर सात साल की बच्ची से किया दुष्कर्म
वहीं, पीड़ित युवक का कहना है कि सूदखोर की धमकी से वो मानसिक रूप से काफी परेशान हो चुका है. उसके पास धमकी देने से संबंधित रिकॉर्डिंग भी मौजूद है. अब उसके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. साथ ही कहा कि अब सूदखोर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. अगर मामले में पुलिस भी कुछ नहीं करती है तो उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
उधर, सिविल लाइन कोतवाली के एसएसआई प्रदीप कुमार का कहना है कि पीड़ित की ओर से मामले में एक शिकायत मिली है. आरोपित मनोज को भी बुलाया गया है. दोनों पक्षों से जानकारी मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.