ETV Bharat / state

सूदखोर से युवक परेशान, पुलिस में तहरीर दर्ज

रुड़की में एक युवक ने सूदखोर पर साढ़े आठ लाख रुपये अतिरिक्त मांगने का आरोप लगाया है. साथ ही पुलिस में तहरीर देते हुए कहा कि उसने महज 75,000 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे, लेकिन सूदखोर अतिरिक्त रुपये वसूल रहा है. ऐसे में वो आत्महत्या करने को मजबूर हो गया है.

roorkee news
सूदखोर से परेशान युवक
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 5:04 PM IST

रुड़कीः हरिद्वार जिले के रुड़की में सूदखोरों के दबंगई का मामला सामने आया है. ताजा मामला सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक युवक ने सूदखोर पर परेशान करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं पीड़ित युवक ने परेशान होकर आत्महत्या करने की बात तक कह डाली है. फिलहाल, मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर निवासी एक युवक ने सिविल लाइन कोतवाली पहुंचकर मनोज नाम के एक सूदखोर के खिलाफ तहरीर दी है. पीड़ित युवक का कहना है कि उसने सूदखोर से ब्याज पर 75,000 हजार रुपये लिए थे. जिसके बाद अभी तक वो एक लाख साठ हजार से ज्यादा रुपये दे चुका है, लेकिन आरोप है कि मनोज उससे अभी भी साढ़े आठ लाख रुपये और मांग रहा है. साथ ही न देने पर धमकी भी दे रहा है.

सूदखोर से परेशान युवक.

ये भी पढ़ेंः 9वीं के छात्र ने घर बुलाकर सात साल की बच्ची से किया दुष्कर्म

वहीं, पीड़ित युवक का कहना है कि सूदखोर की धमकी से वो मानसिक रूप से काफी परेशान हो चुका है. उसके पास धमकी देने से संबंधित रिकॉर्डिंग भी मौजूद है. अब उसके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. साथ ही कहा कि अब सूदखोर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. अगर मामले में पुलिस भी कुछ नहीं करती है तो उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

उधर, सिविल लाइन कोतवाली के एसएसआई प्रदीप कुमार का कहना है कि पीड़ित की ओर से मामले में एक शिकायत मिली है. आरोपित मनोज को भी बुलाया गया है. दोनों पक्षों से जानकारी मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रुड़कीः हरिद्वार जिले के रुड़की में सूदखोरों के दबंगई का मामला सामने आया है. ताजा मामला सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक युवक ने सूदखोर पर परेशान करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं पीड़ित युवक ने परेशान होकर आत्महत्या करने की बात तक कह डाली है. फिलहाल, मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर निवासी एक युवक ने सिविल लाइन कोतवाली पहुंचकर मनोज नाम के एक सूदखोर के खिलाफ तहरीर दी है. पीड़ित युवक का कहना है कि उसने सूदखोर से ब्याज पर 75,000 हजार रुपये लिए थे. जिसके बाद अभी तक वो एक लाख साठ हजार से ज्यादा रुपये दे चुका है, लेकिन आरोप है कि मनोज उससे अभी भी साढ़े आठ लाख रुपये और मांग रहा है. साथ ही न देने पर धमकी भी दे रहा है.

सूदखोर से परेशान युवक.

ये भी पढ़ेंः 9वीं के छात्र ने घर बुलाकर सात साल की बच्ची से किया दुष्कर्म

वहीं, पीड़ित युवक का कहना है कि सूदखोर की धमकी से वो मानसिक रूप से काफी परेशान हो चुका है. उसके पास धमकी देने से संबंधित रिकॉर्डिंग भी मौजूद है. अब उसके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. साथ ही कहा कि अब सूदखोर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. अगर मामले में पुलिस भी कुछ नहीं करती है तो उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

उधर, सिविल लाइन कोतवाली के एसएसआई प्रदीप कुमार का कहना है कि पीड़ित की ओर से मामले में एक शिकायत मिली है. आरोपित मनोज को भी बुलाया गया है. दोनों पक्षों से जानकारी मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.