ETV Bharat / state

लॉकडाउन: खाने के लाले पड़े तो महिला ने खुद पर लगाई आग, बुरी तरह झुलसी - महिला झुलसी

भगवानपुर के चोली शाहबुद्दीनपुर गांव में लॉकडाउन के कारण मजदूरी नहीं मिलने और घर में खाने-पीने की दिक्कत होने के कारण पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई. जहां पर महिला ने अपने ऊपर तेल डालकर आग लगा ली. जिससे वो बुरी तरह झुलस गई.

roorkee news
महिला झुलसी
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 2:26 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 9:12 PM IST

रुड़कीः भगवानपुर थाना क्षेत्र के चोली शाहबुद्दीनपुर गांव में गरीब परिवार की एक महिला ने अपने ऊपर तेल छिड़कर कर आग लगा ली. जिससे वो बुरी तरह से झुलस गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसकी नाजुक हालत को देखते डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है. आग लगाने का कारण लॉकडाउन के बीच पैसा ना होने और खाने-पीने को लेकर हुई गृह क्लेश बताई जा रही है.

महिला ने खुद पर लगाई आग.

पढ़ें-CM त्रिवेंद्र ने लॉकडाउन को बताया सफल, कहा- पहाड़ी इलाकों में नहीं पहुंचा कोरोना

लॉकडाउन से दैनिक मजदूरों और गरीब-बेसहारा लोगों के सामने रोजी-रोटी का सकंट पैदा हो गया है. हालांकि, शासन-प्रशासन लगातार ऐसे लोगों की मदद का दावा कर रहा है. इसी बीच भगवानपुर थाना क्षेत्र के चोली शाहबुद्दीनपुर गांव से एक ऐसी घटना सामने आई है. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. यहां एक महिला ने अपने ऊपर तेल छिड़कर आग के हवाले कर दिया. जिससे वो बुरी तरह से झुलस गई.

जानकारी के मुताबिक, महिला का पति दैनिक मजदूर है. रोज मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है, लेकिन लॉकडाउन के कारण मजदूरी नहीं मिलने और घर में खाने-पीने की दिक्कत होने के कारण पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते महिला ने अपने ऊपर तेल डालकर आग लगा ली.

वहीं, इस पूरे मामले पर रुड़की एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि दोनों पति पत्नी का आपस में झगड़ा रहता था. शनिवार को भी किसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था. जिसके कारण विवाहिता ने अपने आपको आग के हवाले कर दिया. एसपी देहात का कहना है कि पति के द्वारा जो घर में राशन सामग्री ना होने की बात कही है वो पूरी तरीके से झूठ है और इस संबंध में पुलिस की एक टीम जांच में जुटी है.

रुड़कीः भगवानपुर थाना क्षेत्र के चोली शाहबुद्दीनपुर गांव में गरीब परिवार की एक महिला ने अपने ऊपर तेल छिड़कर कर आग लगा ली. जिससे वो बुरी तरह से झुलस गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसकी नाजुक हालत को देखते डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है. आग लगाने का कारण लॉकडाउन के बीच पैसा ना होने और खाने-पीने को लेकर हुई गृह क्लेश बताई जा रही है.

महिला ने खुद पर लगाई आग.

पढ़ें-CM त्रिवेंद्र ने लॉकडाउन को बताया सफल, कहा- पहाड़ी इलाकों में नहीं पहुंचा कोरोना

लॉकडाउन से दैनिक मजदूरों और गरीब-बेसहारा लोगों के सामने रोजी-रोटी का सकंट पैदा हो गया है. हालांकि, शासन-प्रशासन लगातार ऐसे लोगों की मदद का दावा कर रहा है. इसी बीच भगवानपुर थाना क्षेत्र के चोली शाहबुद्दीनपुर गांव से एक ऐसी घटना सामने आई है. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. यहां एक महिला ने अपने ऊपर तेल छिड़कर आग के हवाले कर दिया. जिससे वो बुरी तरह से झुलस गई.

जानकारी के मुताबिक, महिला का पति दैनिक मजदूर है. रोज मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है, लेकिन लॉकडाउन के कारण मजदूरी नहीं मिलने और घर में खाने-पीने की दिक्कत होने के कारण पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते महिला ने अपने ऊपर तेल डालकर आग लगा ली.

वहीं, इस पूरे मामले पर रुड़की एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि दोनों पति पत्नी का आपस में झगड़ा रहता था. शनिवार को भी किसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था. जिसके कारण विवाहिता ने अपने आपको आग के हवाले कर दिया. एसपी देहात का कहना है कि पति के द्वारा जो घर में राशन सामग्री ना होने की बात कही है वो पूरी तरीके से झूठ है और इस संबंध में पुलिस की एक टीम जांच में जुटी है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.