ETV Bharat / state

रुड़की: मुर्गा बना आकर्षण का केंद्र, जानिए क्या खास है इसकी खासियत

रुड़की में एक चिकन कारोबारी के यहां एक अनोखे प्रकार का मुर्गा देखा गया है, जिसके पास तीन टांगे हैं. जिसको देखने वाले अचंभित रह जाते हैं.

roorkee chicken news
roorkee news
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 6:56 PM IST

रुड़की: चिकन के दो लैग तो आपने सुने और देखे होंगे, लेकिन अगर हम बोलें कि जो चिकन हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसके दो नहीं तीन लैग हैं. आप यकीनन यकीन नहीं करेंगे. आप मानें या मानें ये सौ फीसदी सच है. रुड़की के एक चिकन कारोबारी के पास यूं तो सैकड़ों मुर्गे हैं लेकिन उनमें से एक मुर्गा बेहद अनोखा है.

मुर्गा बना आकर्षण का केंद्र.

इसकी खासियत ये है कि इस मुर्गे की तीन टांगे हैं (यानी तीन पैर) जिसको देखने वाला एक पल के लिए भौचक्का रह जाता है. रुड़की के चिकन कारोबारी ने इस मुर्गे को बचपन से पाला है. ये अनोखा मुर्गा हमेशा आकर्षण का केंद्र रहता है. इसको देखने वाले लोगों का जमावड़ा इसके आसपास हर समय रहता है. लोग इसको खरीदने के लिए अच्छे खासे दाम भी लगाते हैं लेकिन चिकन कारोबारी ने इसको बेचने से साफ इनकार कर दिया है. वो इसको अपना लकी चाम मानते हैं.

ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ हाईवे पर कटिंग कार्य बना लोगों के लिए सिरदर्द, आंदोलन की दी चेतावनी

रुड़की में चिकन का कारोबार करने वाले शकील और मोहम्मद नईम के पास तीन टांगों वाला मुर्गा है. जो किसी अजूबे से कम नहीं है. इसके देखने के लिए बच्चों का दिन पर जमावड़ा लगा रहता है. और तो और कद्रदान भी इस मुर्गे की मुंहमांगी कीमत देने को तैयार हैं.

चिकन कारोबारी शकील और मोहम्मद नईम बताते हैं कि इस मुर्गे को उन्होंने बचपन से पाला है. इस मुर्गे की पैदाइशी तीन टांगे हैं. ऐसे में वो इसे कुदरत का करिश्मा मानते हैं और इसकी खूब देखभाल करते हैं.

रुड़की: चिकन के दो लैग तो आपने सुने और देखे होंगे, लेकिन अगर हम बोलें कि जो चिकन हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसके दो नहीं तीन लैग हैं. आप यकीनन यकीन नहीं करेंगे. आप मानें या मानें ये सौ फीसदी सच है. रुड़की के एक चिकन कारोबारी के पास यूं तो सैकड़ों मुर्गे हैं लेकिन उनमें से एक मुर्गा बेहद अनोखा है.

मुर्गा बना आकर्षण का केंद्र.

इसकी खासियत ये है कि इस मुर्गे की तीन टांगे हैं (यानी तीन पैर) जिसको देखने वाला एक पल के लिए भौचक्का रह जाता है. रुड़की के चिकन कारोबारी ने इस मुर्गे को बचपन से पाला है. ये अनोखा मुर्गा हमेशा आकर्षण का केंद्र रहता है. इसको देखने वाले लोगों का जमावड़ा इसके आसपास हर समय रहता है. लोग इसको खरीदने के लिए अच्छे खासे दाम भी लगाते हैं लेकिन चिकन कारोबारी ने इसको बेचने से साफ इनकार कर दिया है. वो इसको अपना लकी चाम मानते हैं.

ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ हाईवे पर कटिंग कार्य बना लोगों के लिए सिरदर्द, आंदोलन की दी चेतावनी

रुड़की में चिकन का कारोबार करने वाले शकील और मोहम्मद नईम के पास तीन टांगों वाला मुर्गा है. जो किसी अजूबे से कम नहीं है. इसके देखने के लिए बच्चों का दिन पर जमावड़ा लगा रहता है. और तो और कद्रदान भी इस मुर्गे की मुंहमांगी कीमत देने को तैयार हैं.

चिकन कारोबारी शकील और मोहम्मद नईम बताते हैं कि इस मुर्गे को उन्होंने बचपन से पाला है. इस मुर्गे की पैदाइशी तीन टांगे हैं. ऐसे में वो इसे कुदरत का करिश्मा मानते हैं और इसकी खूब देखभाल करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.