हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में एक सरकारी अध्यापक ने गुरु शिष्य की परंपरा को शर्मसार कर दिया. ज्वालापुर थाना क्षेत्र के गांव में सरकारी अध्यापक ने दसवीं के छात्र के साथ ट्यूशन देने के बहाने यौन शोषण किया. वहीं परिजनों की तहरीर पर ज्वालापुर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि सरकारी अध्यापक मुस्तफिजुर रहमान ने दसवीं के छात्र के साथ ट्यूशन देने के बहाने यौन शोषण किया. घटना 21 जनवरी की है जब छात्र गणित के सवाल हल कराने के लिए अध्यापक के पास गया था. वहीं रात होने के कारण टीचर ने छात्र को रात में अपने घर पर ही रुकने को कहा. छात्र रात को अध्यापक के घर ही रुक गया. वहीं रात को अध्यापक द्वारा बच्चे के साथ कुकर्म किया गया. इस घटना के बाद छात्र काफी परेशान रहने लगा. परिजनों द्वारा पूछे जाने पर छात्र ने अपने हाथ की नसें काट लीं. वहीं इस घटना को लेकर परिजनों ने ज्वालापुर थाने में अध्यापक के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने इस मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपी अध्यापक मुस्तफिजुर रहमान निवासी ज्वालापुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः बेटी को दो हिस्सों में काटने वाली हत्यारी मां को उम्रकैद की सजा
आरोपी सरकारी अध्यापक पथरी क्षेत्र के एक राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ाता है. इस मामले में ज्वालापुर थाना इंचार्ज प्रवीण सिंह कोश्यारी का कहना है कि छात्र के परिजनों द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी. जिसको लेकर तहरीर के आधार पर तुरंत आईपीसी की धारा 377 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपी अध्यापक मुस्तफिजुर रहमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
वहीं, धर्मनगरी में अध्यापक द्वारा गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने की घटना पर लोगों में काफी आक्रोश है. पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. मगर सवाल यह खड़ा होता है कि एक अध्यापक अपने ही शिष्य के साथ इस तरह का अधर्म कैसे कर सकता है?