लक्सर: हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान उसके पास से 10.19 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और कुछ नगदी बरामद हुई है.
दरअसल नशे के बढ़ते कारोबार पर नकेल कसने के लिए आलाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक बाइक सवार पर शक होने पर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया. बाइक सवार पुलिस को देख वहां से भागने लगा, जिसपर पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को धर दबोचा. वहीं, पुलिस ने युवक के खिलाफ स्मैक तस्करी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: विश्व डाक दिवस 2020: पोस्टमैन बने 'स्मार्ट', डिजिटल इंडिया की ओर बढ़े कदम
वहीं, ASP राजन सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान लक्सर-हरिद्वार रोड पर बेगम पुल पर एक बाइक सवार युवक को रोका गया, जिस पर उसने भागने की कोशिश की. लेकिन घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान युवक के पास से स्मैक बरामद हुई है. पूछताछ में युवक ने अपना नाम सरताज बताया है, जो कि सुलतानपुर का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.