रुड़की: 12 नवंबर को भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिसौना गांव के एक घर में खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई थी. देखते ही देखते सिलेंडर धमाके के साथ फट गया था. परिवार के चार बच्चों समेत पति-पत्नी बुरी तरह से झुलस गए थे. उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे. इनमें से प्रदीप कुमार नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
बता दें कि रुड़की के सिसौना गांव में यूपी के बिहारीगढ़ स्थित सुल्तानपुर मालही गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार अपने परिवार के साथ पिछले लंबे समय से रह रहे थे. प्रदीप कुमार भगवानपुर स्थित एक कंपनी में काम करते थे. बीती 12 नवंबर को उनका परिवार सुबह के समय खाना बना रहा था. तभी गैस सिलेंडर में आग लग गई थी और धमाका हो गया था. आग और धमाके की चपेट में आकर चार बच्चों सहित पति-पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
पढ़ें-उत्तराखंड में दिखा छठ महापर्व का रंग, अस्तगामी सूर्य को व्रतियों ने दिया अर्घ्य
घायलों को 108 की मदद से रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए देहरादून हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था. वहीं जानकारी मिली है कि आग में झुलसे प्रदीप कुमार की देर रात मौत हो गई है. जिसके बाद प्रदीप का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं प्रदीप कुमार के चाचा जसराज ने सरकार से अन्य घायलों के इलाज और परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.