ETV Bharat / state

हरिद्वार में कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही क्षेत्र पर नजर - हरिद्वार लॉकडाउन अपडेट

हरिद्वार में कोरोना मरीज मिलने के बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए अब ड्रोन कैमर से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

haridwar
ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है नजर
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 3:46 PM IST

हरिद्वार: जिले के रुड़की में 25 वर्षीय युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए अब ड्रोन कैमर से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव युवक 11 मार्च को राजस्थान के अरवल जमात में गया था और 31 मार्च को अपने घर लौटा था. स्वास्थ्य विभाग द्वारा युवक को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में आइसोलेश वार्ड में रखा गया है. इसके साथ ही परिवार के लोगों को घर में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है.

जिला प्रशासन द्वारा हरिद्वार लालढांग के गैंडी खाता से जमात में गए 123 और ज्वालापुर से 10 जमातियों को कलियर में आइसोलेट किया गया है. साथ ही गैंडी खाता गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है. हरिद्वार जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आने के बाद अब सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरे से गैंडी खाता गांव और आसपास के तमाम क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है.

ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है नजर

हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि गैंडी खाता गांव और पनियाला गांव को क्वॉरंटाइन किया गया है. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिजनों को घर में ही क्वॉरंटाइन किया गया है. उन्होंने कहा कि वे लोगों से अपील करते हैं कि अगर उनके पास कोरोना संदिग्धों की कोई सूचना हो या कोई जमात से आया हो या फिर जिनको घरों में क्वारंटाइन किया गया है, अगर वह बाहर घूम रहे हैं तो इसकी शिकायत तुरंत जिला प्रशासन से करें.

वहीं क्वॉरंटाइन किए गए लोगों द्वारा उल्लंघन करने के मामले में 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. तमाम क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग और मॉनिटरिंग कर रही है.

ये भी पढ़े: रामनगर में कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, प्रदेश में 23 पहुंची संक्रमितों की संख्या

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन अब तमाम उन क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से नजर रख रहा है, जहां पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो रहे हैं. सीओ सिटी अभय सिंह का कहना है कि कोरोना वायरस के लिए सबसे ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत पड़ रही है. कुछ लोग कोरोना संदिग्ध थे, उन लोगों का मेडिकल चेकअप करवाकर आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

कई लोगों को घरों में ही आइसोलेट किया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए तमाम जगहों पर पुलिस फोर्स भी लगाई गई है. कई ऐसे क्षेत्र है जहां पर निगरानी की जरूरत है. उन जगहों पर ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी की जा रही है.

हरिद्वार: जिले के रुड़की में 25 वर्षीय युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए अब ड्रोन कैमर से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव युवक 11 मार्च को राजस्थान के अरवल जमात में गया था और 31 मार्च को अपने घर लौटा था. स्वास्थ्य विभाग द्वारा युवक को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में आइसोलेश वार्ड में रखा गया है. इसके साथ ही परिवार के लोगों को घर में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है.

जिला प्रशासन द्वारा हरिद्वार लालढांग के गैंडी खाता से जमात में गए 123 और ज्वालापुर से 10 जमातियों को कलियर में आइसोलेट किया गया है. साथ ही गैंडी खाता गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है. हरिद्वार जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आने के बाद अब सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरे से गैंडी खाता गांव और आसपास के तमाम क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है.

ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है नजर

हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि गैंडी खाता गांव और पनियाला गांव को क्वॉरंटाइन किया गया है. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिजनों को घर में ही क्वॉरंटाइन किया गया है. उन्होंने कहा कि वे लोगों से अपील करते हैं कि अगर उनके पास कोरोना संदिग्धों की कोई सूचना हो या कोई जमात से आया हो या फिर जिनको घरों में क्वारंटाइन किया गया है, अगर वह बाहर घूम रहे हैं तो इसकी शिकायत तुरंत जिला प्रशासन से करें.

वहीं क्वॉरंटाइन किए गए लोगों द्वारा उल्लंघन करने के मामले में 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. तमाम क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग और मॉनिटरिंग कर रही है.

ये भी पढ़े: रामनगर में कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, प्रदेश में 23 पहुंची संक्रमितों की संख्या

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन अब तमाम उन क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से नजर रख रहा है, जहां पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो रहे हैं. सीओ सिटी अभय सिंह का कहना है कि कोरोना वायरस के लिए सबसे ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत पड़ रही है. कुछ लोग कोरोना संदिग्ध थे, उन लोगों का मेडिकल चेकअप करवाकर आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

कई लोगों को घरों में ही आइसोलेट किया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए तमाम जगहों पर पुलिस फोर्स भी लगाई गई है. कई ऐसे क्षेत्र है जहां पर निगरानी की जरूरत है. उन जगहों पर ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी की जा रही है.

Last Updated : Apr 6, 2020, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.