लक्सर: बहादरपुर खादर गांव में बुजुर्ग की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. पुलिस पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है. जबकि, ग्रामीण शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए इनकार कर रहे हैं.
पुलिस के अनुसार, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बहादरपुर खादर गांव निवासी मुस्तकीम (70) शनिवार की शाम खेत से घर वापस लौट रहा था. गांव के बाहर स्थित तालाब में वह पैर धोने लगा. इसी बीच वह तालाब में फिसल गया और पानी में डूबने लगा. वहीं, आसपास के लोग शोर की आवाज सुनकर जब तालाब से समीप पहुंचे और मुस्तकीम को बचाने की कोशिश की और उसे बाहर निकला. तबतक उसकी डूबने से मौत हो चुकी थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पढ़ें: दुष्कर्म के बाद नाबालिग का अश्लील वीडियो वायरल, 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस जब शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की तैयारी कर रही थी. तभी परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया. दरोगा यशवीर नेगी का कहना है कि मृतक के परिजन पोस्टमार्टम नहीं करवाने चाहते हैं, इसके लिए उन्हें जिलाधिकारी से अनुमति लेनी होगी. उधर, बुजुर्ग की मौत के बाद से गांव में मातम पसरा है.