हरिद्वारः मारपीट और समझौता कराने के दबाव में बिशनपुर कुंडी के रहने वाले 55 वर्षीय मांगे राम ने आत्महत्या कर ली है. मांगेराम अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़कर गया है. उसने अपनी मौत के पीछे दो लोगों को जिम्मेदार बताया है. मांगेराम के सुसाइड नोट से पुलिस महकमे और उसके इलाके के लोगों में हड़कंप है.
पथरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर कुंडी में रहने वाले मांगेराम ने सुसाइड नोट में अपने पड़ोसी सुखविंदर नीटू और सतपाल को मौत का जिम्मेदार बताया है. सुसाइड नोट में मांगेराम आरोप लगाता है कि दोनों के उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की और जबरन समझौता कराने का दबाव बनाया गया. इस वजह से उसने तनाव में आकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी.
पढ़ेंः सड़क निर्माण रोक रहे ग्रामीणों पर कार्रवाई, 8 महिलाओं सहित 9 लोग हिरासत में
मामला गंभीर होने पर पुलिस ने आनन-फानन में सुखविंदर और नीतू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है. सीओ राजन सिंह का कहना है कि एक आत्महत्या का मामला पुलिस के संज्ञान में आया था. पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक व्यक्ति द्वारा सुसाइड नोट भी छोड़ा गया है, उसकी जांच की जा रही है. इस मामले में जो भी आरोपी होंगे, उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.