ETV Bharat / state

अधेड़ ने सुसाइड नोट छोड़ मौत को लगाया गले, खुलासे से मचा हड़कंप - हरिद्वार में आत्महत्या

हरिद्वार के पथरी थाना इलाके में आत्महत्या करने वाले मांगेराम ने सुसाइड नोट छोड़ा है. सुसाइड नोट में उसके खुलासे से पुलिस महकमे में हड़कंप है.

suicide
suicide
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 4:40 PM IST

Updated : Dec 2, 2020, 5:41 PM IST

हरिद्वारः मारपीट और समझौता कराने के दबाव में बिशनपुर कुंडी के रहने वाले 55 वर्षीय मांगे राम ने आत्महत्या कर ली है. मांगेराम अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़कर गया है. उसने अपनी मौत के पीछे दो लोगों को जिम्मेदार बताया है. मांगेराम के सुसाइड नोट से पुलिस महकमे और उसके इलाके के लोगों में हड़कंप है.

सुसाइड नोट छोड़ मौत को लगाया गले

पथरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर कुंडी में रहने वाले मांगेराम ने सुसाइड नोट में अपने पड़ोसी सुखविंदर नीटू और सतपाल को मौत का जिम्मेदार बताया है. सुसाइड नोट में मांगेराम आरोप लगाता है कि दोनों के उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की और जबरन समझौता कराने का दबाव बनाया गया. इस वजह से उसने तनाव में आकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी.

पढ़ेंः सड़क निर्माण रोक रहे ग्रामीणों पर कार्रवाई, 8 महिलाओं सहित 9 लोग हिरासत में

मामला गंभीर होने पर पुलिस ने आनन-फानन में सुखविंदर और नीतू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है. सीओ राजन सिंह का कहना है कि एक आत्महत्या का मामला पुलिस के संज्ञान में आया था. पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक व्यक्ति द्वारा सुसाइड नोट भी छोड़ा गया है, उसकी जांच की जा रही है. इस मामले में जो भी आरोपी होंगे, उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

हरिद्वारः मारपीट और समझौता कराने के दबाव में बिशनपुर कुंडी के रहने वाले 55 वर्षीय मांगे राम ने आत्महत्या कर ली है. मांगेराम अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़कर गया है. उसने अपनी मौत के पीछे दो लोगों को जिम्मेदार बताया है. मांगेराम के सुसाइड नोट से पुलिस महकमे और उसके इलाके के लोगों में हड़कंप है.

सुसाइड नोट छोड़ मौत को लगाया गले

पथरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर कुंडी में रहने वाले मांगेराम ने सुसाइड नोट में अपने पड़ोसी सुखविंदर नीटू और सतपाल को मौत का जिम्मेदार बताया है. सुसाइड नोट में मांगेराम आरोप लगाता है कि दोनों के उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की और जबरन समझौता कराने का दबाव बनाया गया. इस वजह से उसने तनाव में आकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी.

पढ़ेंः सड़क निर्माण रोक रहे ग्रामीणों पर कार्रवाई, 8 महिलाओं सहित 9 लोग हिरासत में

मामला गंभीर होने पर पुलिस ने आनन-फानन में सुखविंदर और नीतू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है. सीओ राजन सिंह का कहना है कि एक आत्महत्या का मामला पुलिस के संज्ञान में आया था. पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक व्यक्ति द्वारा सुसाइड नोट भी छोड़ा गया है, उसकी जांच की जा रही है. इस मामले में जो भी आरोपी होंगे, उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Dec 2, 2020, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.