ETV Bharat / state

ससुराल में शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - बूढ़पुर चौहान गांव

रुड़की के एक व्यक्ति का ससुराल बूढ़पुर चौहान में कमरे से शव मिला है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

dead body found in roorkee room
dead body found in roorkee room
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 6:52 PM IST

रुड़की: झबरेड़ा में अपनी ससुराल में रह रहे 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक अंकित निवासी खड़खड़ी अपनी ससुराल बूढ़पुर चौहान (थाना झबरेड़ा) में अपनी ससुराल में ही रहता था. आज सुबह अंकित अपने बिस्तर पर मृत मिला. सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने अंकित की हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा काटा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है.

इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा कि मौत किन कारणों से हुई है. उधर, परिजनों का कहना है कि अंकित की बड़ी साली की मौत हो जाने के बाद उसका साढू ससुराल बूढ़पुर चौहान में रह रहा था. दो दिन पहले भी अंकित के साथ मारपीट की गई थी. परिजनों के मुताबिक अंकित की शादी ढाई साल पहले हुई थी. अंकित के दो बच्चे हैं और अंकित की पत्नी गर्भभवती भी बताई जा रही है, परिजनों ने अंकित की पत्नी पर भी आरोप लगाए है.

पढ़ें- शपथ ग्रहण के बाद एक्शन में धामी, शाम 8 बजे पहली कैबिनेट बैठक

इस मामले में झबरेड़ा थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि अंकित के परिजनों की तरफ से तहरीर मिली है. वहीं अंकित की मौत की जांच हर एक बिंदु पर की जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

रुड़की: झबरेड़ा में अपनी ससुराल में रह रहे 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक अंकित निवासी खड़खड़ी अपनी ससुराल बूढ़पुर चौहान (थाना झबरेड़ा) में अपनी ससुराल में ही रहता था. आज सुबह अंकित अपने बिस्तर पर मृत मिला. सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने अंकित की हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा काटा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है.

इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा कि मौत किन कारणों से हुई है. उधर, परिजनों का कहना है कि अंकित की बड़ी साली की मौत हो जाने के बाद उसका साढू ससुराल बूढ़पुर चौहान में रह रहा था. दो दिन पहले भी अंकित के साथ मारपीट की गई थी. परिजनों के मुताबिक अंकित की शादी ढाई साल पहले हुई थी. अंकित के दो बच्चे हैं और अंकित की पत्नी गर्भभवती भी बताई जा रही है, परिजनों ने अंकित की पत्नी पर भी आरोप लगाए है.

पढ़ें- शपथ ग्रहण के बाद एक्शन में धामी, शाम 8 बजे पहली कैबिनेट बैठक

इस मामले में झबरेड़ा थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि अंकित के परिजनों की तरफ से तहरीर मिली है. वहीं अंकित की मौत की जांच हर एक बिंदु पर की जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.