रुड़कीः मामूली सी बात को लेकर पिता और पुत्र के बीच ऐसी बहस शुरू हुई, जिसका अंत पिता की मौत के बाद हुआ. मामला रुड़की के शेखपुरी मोहल्ले का है. यहां मामूली बहस के बीच बेटे ने अपने पिता को जोर से धक्का मार दिया. जमीन पर गिरते ही पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटनाक्रम के बाद घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरी मोहल्ले में राज सिंह नाम के रिटायर्ड फौजी अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी रह रहे थे. हालांकि वे लंबे समय से लकवाग्रस्त थे. बताया जा रहा है कि सोमवार को उनकी अपने बेटे से किसी बात को लेकर बहस हो गई. कुछ ही देर में मामूली सी बहस ने झगड़े का रूप ले लिया.
पढ़ेंः सितारगंज में दो किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
इस बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी. इसी धक्का-मुक्की में बेटे ने राज सिंह को धक्का मारा, वो जमीन पर गिरे और उनकी मौत हो गई. मामले में गंगनहर कोतवाली के एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि रिटायर्ड फौजी राजसिंह की झगड़े के दौरान मौत हो गयी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस को अभी तक तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.