ETV Bharat / state

हरिद्वार SSP कार्यालय में हाथियों ने की तोड़फोड़, जड़ से उखाड़ा पेड़ - Elephants vandalized in Haridwar SSP office

हाथियों के झुंड ने राजाजी नेशनल पार्क (Rajaji National Park haridwar) से निकलकर हरिद्वार एसएसपी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ मचाई. इस दौरान हाथियों ने बाउंड्री वॉल भी गिरा दी. हाथी इतने मदमस्त थे कि एक पेड़ को जड़ से उखाड़ दिया.

Herd of Elephants in Haridwar
हरिद्वार में हाथियों का आतंक
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 1:56 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में जंगली जानवरों का आबादी में घुसने का सिलसिला जारी है. इस बार हाथियों ने हरिद्वार के एसएसपी कार्यालय (Elephant in SSP office Haridwar) को नुकसान पहुंचाया है. दरअसल, बीती रात हाथियों के झुंड ने एसएसपी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ (Elephants vandalized in Haridwar) मचाई है. दो से तीन हाथी पहले तो एसएसपी कार्यालय के बाहर चहलकदमी करते रहे. इसके बाद कार्यालय की दीवार से सटे पीपल के पेड़ के पत्ते और छाल खाई. हाथी इतने में ही नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने पेड़ को जड़ से उखाड़ दिया और दीवार ढहा दी.

हाथियों के आबादी में घुसने का ये सिलसिला नया नहीं है. अभी दो दिन पहले भी हाथियों का एक झुंड जगजीतपुर में मातृ सदन आश्रम के पास आबादी में घुस आया था. वन विभाग लगातार जंगली जानवरों को रोकने के लाख दावे करता है लेकिन फिर भी ये जानवर आबादी में घुस रहे हैं.

हरिद्वार SSP कार्यालय में तोड़फोड़

पढ़ें- राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से निकल कर आश्रम के नजदीक पहुंचे गजराज, मचा हड़कंप

हरिद्वार का बहुत बड़ा हिस्सा हरिद्वार राजाजी नेशनल पार्क की सीमा से लगा होने के कारण आए दिन जंगली जानवर रिहायशी क्षेत्रों में आते रहते हैं. इससे अक्सर वन्य जीव और मानव टकराव की स्थिति बन जाती है. बताया जा रहा है कि हाथी अक्सर पार्क की सीमा से निकलकर एसएसपी कार्यालय और उसके आसपास के क्षेत्रों में दिखाई देते हैं.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में जंगली जानवरों का आबादी में घुसने का सिलसिला जारी है. इस बार हाथियों ने हरिद्वार के एसएसपी कार्यालय (Elephant in SSP office Haridwar) को नुकसान पहुंचाया है. दरअसल, बीती रात हाथियों के झुंड ने एसएसपी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ (Elephants vandalized in Haridwar) मचाई है. दो से तीन हाथी पहले तो एसएसपी कार्यालय के बाहर चहलकदमी करते रहे. इसके बाद कार्यालय की दीवार से सटे पीपल के पेड़ के पत्ते और छाल खाई. हाथी इतने में ही नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने पेड़ को जड़ से उखाड़ दिया और दीवार ढहा दी.

हाथियों के आबादी में घुसने का ये सिलसिला नया नहीं है. अभी दो दिन पहले भी हाथियों का एक झुंड जगजीतपुर में मातृ सदन आश्रम के पास आबादी में घुस आया था. वन विभाग लगातार जंगली जानवरों को रोकने के लाख दावे करता है लेकिन फिर भी ये जानवर आबादी में घुस रहे हैं.

हरिद्वार SSP कार्यालय में तोड़फोड़

पढ़ें- राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से निकल कर आश्रम के नजदीक पहुंचे गजराज, मचा हड़कंप

हरिद्वार का बहुत बड़ा हिस्सा हरिद्वार राजाजी नेशनल पार्क की सीमा से लगा होने के कारण आए दिन जंगली जानवर रिहायशी क्षेत्रों में आते रहते हैं. इससे अक्सर वन्य जीव और मानव टकराव की स्थिति बन जाती है. बताया जा रहा है कि हाथी अक्सर पार्क की सीमा से निकलकर एसएसपी कार्यालय और उसके आसपास के क्षेत्रों में दिखाई देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.