हरिद्वार: जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र के आईपी 2 में एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवती के साथ एक युवक भी रहता था, जो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि सोमवार को पुलिस को सिडकुल थाना क्षेत्र के आईपी 2 में एक बंद कमरे में शव मिलने की सूचना मिली. पुलिस टीम को कमरा खोलने पर एक युवती का बोरे में बंद शव बरामद हुआ. मामले पर हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि आईपी 2 के फ्लैट में मिला युवती का शव लगभग 2 दिन पुराना है.
पढ़ें- 9 साल के मासूम की हत्या का खुलासा, बेइज्जती का बदला लेने के लिए रची थी साजिश
जानकारी के अनुसार, युवती मध्यप्रदेश की रहने वाली थी. वह सिडकुल के किसी कंपनी में कार्य करती थी. उन्होंने बताया कि युवती के साथ एक युवक भी रहता था, जो अभी फरार है. पड़ोसियों का कहना है कि युवती के साथ रह रहे युवक का अक्सर अन्य लड़कों के साथ झगड़ा होता था.